रेणुका चौधरी ने सरोज खान का किया समर्थन, कहा-‘कास्टिंग काउच हर जगह, संसद भी अछूती नहीं’

रेणुका चौधरी ने सरोज खान का किया समर्थन, कहा-'कास्टिंग काउच हर जगह, संसद भी अछूती नहीं'नईदिल्ली: मशहूर कोरियोग्राफर सरोज के कास्टिंग काउच फिल्म इंडस्ट्री का अभिन्न हिस्सा वाले बयान पर बवाल मच गया है. अब इस मुद्दे पर अलग-अलग टिप्पणियां आ रही है. कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ऐसा सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं हर जगह होता है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह एक कड़वा सच है कि घर, ऑफिस या फिर संसद भी ऐसी चीजों से अछूती नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बात अच्छी है कि अब भारत की महिलाएं इनके खिलाफ अपनी आवाज उठा रही हैं. कास्टिंग काउच के खिलाफ मी टू अभियान चलाया जा रहा है. 

रेप करके छोड़ता नहीं है बॉलीवुडः सरोज खान
बता दें कि इससे पहले कोरियोग्राफर सरोज खान ने बेहद अटपटे ढंग से बचाव किया है. सरोज खान का कहना है कि यह लड़की की मर्जी से होता है. इतना ही नहीं, सरोज खान का कहना है कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में होने वाले कास्‍ट‍िंग काउच (यौन शोषण) के बदले लड़कियों को काम तो मिलता है.

कास्टिंग काउच पर बोलते हुए कोरियोग्राफर सरोज खान ने कहा, ‘ये चला आ रहा है बाबा आदम के जमाने से. हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है. सरकार के लोग भी करते हैं. तुम फिल्‍म इंडस्‍ट्री के पीछे क्‍यों पड़े हो? वो कम से कम रोटी तो देती है. रेप करके छोड़ तो नहीं देती है.’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*