नईदिल्ली: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ने दमदार शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स जहां 300 अंकों की तेजी के साथ 35000 के स्तर के पार निकल गया है. वहीं, निफ्टी 84 अंक चढ़कर 10700 के पार निकल गया है. शुरुआती कारोबार में एक्सिस बैंक में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. हालांकि, आईटी शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है.
एक्सिस बैंक ने लगाई छलांग
एक्सिस बैंक ने आज खुलने के बाद से ही अच्छी रिकवरी दिखाई है. करीब तीन फीसदी नीचे खुलने के बाद बैंक का शेयर अब 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है. आज के कारोबार में आईटी सेक्टर को छोड़कर सभी हरे निशान में नजर आ रहे हैं.
मई सीरीज की दमदार शुरुआत
घरेलू शेयर बाजारों ने मई सीरीज की दमदार शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स एक बार फिर 35000 के स्तर को छूने के करीब है. वहीं, निफ्टी भी 3 महीने बाद 10700 के पार निकलने की कोशिश कर रहा है.
मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. वहीं, बैंक निफ्टी में 0.8 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है और यह 25,200 के पार निकल गया है.
इन सेक्टर में जोश
बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी से बाजार में जोश दिख रहा है. हालांकि आईटी शेयर थोड़ा दबाव में नजर आ रहे हैं.
Leave a Reply