नईदिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों ने हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 10,400 को पार करने में कामयाब हुआ जबकि सेंसेक्स ने 33,900 के ऊपर तक दस्तक दी. फिलहाल, सेंसेक्स 110 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 33,898 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 32 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 10,411 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
मिडकैप-स्मॉलकैप में खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक उछला है. मिडकैप शेयरों में एम्फैसिस, डिवीज लैब, नाल्को, सीजी कंज्यूमर और जिंदल स्टील 6-1.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. हालांकि, वक्रांगी, ग्लैक्सो कंज्यूमर, बेयर क्रॉप और अपोलो हॉस्पिटल 5-0.3 फीसदी तक लुढ़के हैं.
इन सेक्टरों में मजबूती
बैंकिंग, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है. बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 25,224 के स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि ऑटो, आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव नजर आ रहा है.
हिंडाल्को-वेदांता उछले
हिंडाल्को, वेदांता, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, सिप्ला, एलएंडटी और आईसीआईसीआई बैंक 3.75-1 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में विप्रो, बीपीसीएल, एचपीसीएल, आईओसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, हीरो मोटो और मारुति सुजुकी 1.9-0.2 फीसदी तक गिरे हैं.
निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.62% बढ़ा
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.62 फीसदी की तेजी आई है. अमेरिका द्वारा रूसी अरबपति ओलेग डेरिपास्का की कंपनी पर प्रतिबंध लगाए जाने से मेटल स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. हिंडाल्को, नेशनल एल्युमीनियम, वेदांता में 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है.
Leave a Reply