मुंबई: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की आशंका कम होने और रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा परिणाम की घोषणा से पहले गुरुवार (5 अप्रैल) को देश के शेयर बाजारों में शुरुआत तेजी के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 400 अंक उछल गया, जबकि निफ्टी 10,250 अंक से ऊपर निकल गया. निवेशकों को रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे की प्रतीक्षा है. बैठक बुधवार (4 अप्रैल) से चल रही है आज (5 अप्रैल) दोपहर बाद इसकी घोषणा की जाएगी.
लाभ दर्ज करने वालों में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, यस बैंक, हीरो मोटोकार्प, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक, कोल इंडिया, एल एण्ड टी, डॉ. रेड्डीज, इनफोसिस और सन फार्मा के शेयर मूल्य 2.68 प्रतिशत तक चढ़ गये. एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख रहा. जापान का निक्केई सूचकांक 1.63 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि हांग कांग और शंघाई बाजार आज सार्वजनिक अवकाश होने से बंद रहे.
Leave a Reply