IPL2018: चेन्नई के बाद अब मुंबई के लिए बुरी खबर, यह खिलाड़ी हुआ बाहर.

IPL2018: चेन्नई के बाद अब मुंबई के लिए बुरी खबर, यह खिलाड़ी हुआ बाहर.सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस बार बार उभरने वाली पीठ की चोट के कारण आईपीएल- 2018 से बाहर हो गए और टी-20 लीग में चोटिल खिलाड़ियों की लंबी होती सूची में शामिल हो गए. मुंबई ने कमिंस को 5.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. घायल होने के कारण आईपीएल में ना खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने साथी माइकल स्टार्क के साथ शामिल हो गए. चोटिल खिलाड़ियों कागिसो रबाडा, नाथन कूल्टर-नाइल और केदार जाधव शामिल हैं. चेन्नई और मुंबई के बीच हुए आईपीएल के पहले मैच के दौरान जाधव के घुटने की मांसपेशियों में चोट लग गई थी.

कमिंस पूर्व में भी पीठ की चोट से परेशान रहे हैं और अपने अंतरराष्ट्रीय सत्र के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 13 टेस्ट मैच खेले. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल में खेली गई टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में वह चोटिल हो गए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो डेविड बीकले ने कमिंस की वापसी को लेकर कहा, ‘‘पैट अब रिहेबिलिटेशन के लिए जाएंगे और हम चोट से उबरने की स्थिति का जायजा करने के लिए कुछ हफ्तों में दोबारा उनका स्कैन करेंगे.’’

बाहर हुए केदार जाधव
चेन्नई के हरफनमौला खिलाड़ी केदार जाधव मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण से बाहर हो गए हैं. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई और गत चैंपियन मुंबई के बीच शनिवार को खेले गए लीग के उद्घाटन मैच में जाधव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इसके बाद वह 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैदान से बाहर चले गए थे. जाधव ने इसके बाद बल्लेबाजी में वापसी की थी और आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का और फिर पांचवीं गेंद पर चौका मारकर चेन्नई को जीत दिलाई थी. चेन्नई के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने कहा,” उनका लीग से बाहर होना हमारे लिए बहुत बड़ा नुकसान है. मध्यक्रम में वह हमारे प्रमुख खिलाड़ी थे.” चेन्नई ने इस साल जनवरी में हुई नीलामी में जाधव को 7.8 करोड़ रुपए में खरीदा था. चेन्नई को अब अपना अगला मुकाबला मंगलवार को कोलकाता के खिलाफ यहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है.

चोटिल डुप्लेसिस के आगामी मैच में खेलने की संभावना कम
चेन्नई के अहम खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम के आगामी मैच में खेलने के लिए फिट नहीं है. चेन्नई के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने बताया कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव और उंगली में छोटा सा फ्रैक्चर है. उम्मीद है कि वह मोहाली (15 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ) में मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है फाफ डुप्लेसिस पूरी तरह से अभ्यास में हिस्सा नहीं ले रहे. वह मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं और उनकी उंगली में भी छोटा सा फ्रैक्चर है. वह अगले सात दिनों में अभ्यास शुरू करेंगे. उन्हें उम्मीद है कि वह मोहाली में खेले जाने वाले मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.’’ 

हार्दिक पांड्या भी पहले मैच में हुए थे चोटिल 
मुंबई के चेन्नई के खिलाफ पहले मैच के दौरान हार्दिक पांड्या के पांव में चोट लग गई थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद जतायी की यह ऑलराउंडर गुरुवार को हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच तक फिट हो जाएगा. चेन्नई के खिलाफ मैच में दूसरा रन लेने के प्रयास में पांड्या का टखना मुड़ गया था. रोहित ने कहा, ‘‘वह अच्छी स्थिति में दिख रहा है. उसका टखना मुड़ गया था और उसने चार ओवर किए. अभी हमारे पास अगले मैच के लिए तीन दिन का समय है. मुझे लगता है कि वह तब तक फिट हो जाएगा.’’ चेन्नई ने इस मैच में मुंबई को एक गेंद शेष रहते हुए एक विकेट से हराया.

दुष्मंता चमीरा भी शुरुआती मैचों से बाहर
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा पीठ में तकलीफ के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में राजस्थान के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. चमीरा पीठ में परेशानी के चलते तीन सप्ताह तक आईपीएल से बाहर रहेंगे और इस दौरान वह कोलंबो में रहेंगे. इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट होगा और फिर आगे के बारे में उन पर फैसला लिया जाएगा. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने श्रीलंका के प्रमुख चयनकर्ता ग्राहम लाबरूई से हवाले लिखा, “उन्हें पीठ में कुछ दिक्कत है. अगर समस्या सुलझी तो वह तीन सप्ताह बाद ही गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं.” राजस्थान की टीम ने चमीरा को 50 लाख रुपए में खरीदा था. उनके न होने से टीम को गहरा झटका लगा है. श्रीलंका की टीम इस साल जून में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी और उस दौरे के लिए भी चमीरा का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*