कश्मीरी छात्र ने मांगी मदद, सुषमा स्वराज ने कहा- पहले अपनी प्रोफाइल ठीक करो.

कश्मीरी छात्र ने मांगी मदद, सुषमा स्वराज ने कहा- पहले अपनी प्रोफाइल ठीक करो.नईदिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक बार फिर से सोशल मीडिया के जरिए मदद देकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने एक कश्मीरी छात्र की मदद तो की, लेकिन पहले उसे जो समझाइश दी, उसके बाद से सोशल मीडिया पर इसकी लगातार चर्चा हो रही है. दरअसल सुषमा स्वराज ने पहले मदद मांगने वाले छात्र को मदद देने से इनकार कर दिया था. जब उसने अपनी प्रोफाइल ठीक कर  ली, तब सुषमा स्वराज ने उसकी मदद के लिए फिलीपींस में इंडियन एंबेसी से कहा.

दरअसल गुरुवार को एक छात्र ने ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी. उसने लिखा मेम, मैं एक छात्र हूं. मुझे आपकी मदद की जरूरत है. मेरा पासपोर्ट डेमेज हो गया है. मैं अपने घर भारत वापस लौटना चाहता हूं. मेरी तबीयत भी अच्छी नहीं है. इसके बाद सुषमा स्वराज ने भी उसका जवाब ट्वीटर पर ही दिया.

उन्होंने लिखा, अगर आप जम्मू कश्मीर राज्य से हैं तो आपको जरूर मदद मिलेगी. लेकिन आपकी प्रोफाइल कहती है कि आप इंडियन ऑक्यूपाइड कश्मीर से हैं. भारत में ऐसी कोई जगह नहीं है. 

इसके बाद उस छात्र ने अपनी प्रोफाइल सही की. इसके जवाब में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लिखा, मुझे खुशी है कि आपने अपनी प्रोफाइल सही कर ली. इसके बाद सुषमा स्वराज ने मनीला में इंडियन एंबेसी को टेग करते हुए उस शख्स की मदद के लिए कहा 
 
हालांकि शेख अतीक नाम के इस शख्स ने थोड़ी देर बाद अपने अकाउंट को डिलीट भी कर दिया. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार विदेश मंत्र सुषमा स्वराज कई लोगों की मदद इसी तरह से कर चुकी हैं.
Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*