रेलवे ने 9 ट्रेनों के बदले स्‍टेशन, जा‍निए किन स्‍टेशनों से चलेगी ये ट्रेनें.

रेलवे ने 9 ट्रेनों के बदले स्‍टेशन, जा‍निए किन स्‍टेशनों से चलेगी ये ट्रेनें.नईदिल्‍ली: रेल के सफर पर निकलने से पहले आप यह जरूर पता कर लीजिये कि आपकी ट्रेन किस रेलवे स्‍टेशन से रवाना होगी. दरअसल, उत्‍तर रेलवे ने प्रमुख स्‍टेशनों का दबाव कम करने के लिए 9 पेयर ट्रेन के स्‍टेशनों में बदलाव किया है. बदलाव के तहत नई दिल्‍ली, दिल्‍ली जंक्‍शन और हजरत निजामुद्दीन पर ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए यहां से चलने वाली ट्रेनों को रेलवे ने सराय रोहिल्‍ला और आनंद विहार रेलवे स्‍टेशन में स्‍थानांत‍रित किया है. वहीं आनंद विहार और सराय रोहिल्‍ला रेलवे स्‍टेशनों से कुछ ट्रेनों को इन तीनों स्‍टेशनों में स्‍थानांतरित किया गया है. उत्‍तर रेलवे द्वारा किए गए यह बदलाव 21 मई से 25 मई के बीच लागू होंगे. स्‍थानांतरित की गई ट्रेनें जबलपुर, अजमेर, चेन्‍नई, इंदौर, पठानकोट, देहरादून, पुरी और रांची से दिल्‍ली के बीच आवागमन करती हैं.

रांची और पुरी की 3 ट्रेनें आनंद विहार हुई स्‍थानांतरित

रांची और पुरी से आवागमन करने वाली 3 ट्रेनों को नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से आनंद विहार रेलवे स्‍टेशन स्‍थानांतरित कर दिया गया है. इनमें पुरी-नई दिल्‍ली नंदन कनक एक्‍सप्रेस (12815/12816), पुरी-नई दिल्‍ली नीलांचल एक्‍सप्रेस (12875/12876) और रांची-नई दिल्‍ली झारखंड संपर्कक्रांति एक्‍सप्रेस (12825/12826) शामिल हैं.  पुरी-नई दिल्‍ली नंदन कनक एक्‍सप्रेस 21 मई को शाम 5:05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी और 23 मई को सुबह 6:30 बजे पुरी के लिए रवाना होगी. इसके बाद इस ट्रेन का परिचालन आनंद विहार रेलवे स्‍टेशन से ही किया जाएगा. वहीं पुरी-नई दिल्‍ली नीलांचल एक्‍सप्रेस पुरी से चलकर 22 मई को रात्रि 9:35 बजे आनंद विहार रेलवे स्‍टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन 25 मई से सुबह 6:30 बजे पुरी के लिए आनंद विहार से रवाना होगी. इसी तरह, रांची से चलकर रांची-नई दिल्‍ली झारखंड संपर्कक्रांति एक्‍सप्रेस 21 मई की रात्रि 8:50 बजे आनंद विहार रेलवे स्‍टेशन पहुंचेगी. जिसके बाद 23 मई से यह ट्रेन रोजाना सुबह 7:05 बजे आनंद विहार से रवाना होगी. 

नई दिल्‍ली से निजामुद्दीन भेजी गई जबलपुर एक्‍सप्रेस

उत्‍तर रेलवे ने नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से चलते वाली जबलपुर-नई दिल्‍ली सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस (12192) को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन में स्‍थानांतरित कर दिया है. अब यह ट्रेन 21 मई से नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन की जगह हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन से सुबह 11:25 बजे जबलपुर के लिए रवाना होगी. वहीं जबलपुर से वापसी के दौरान यह ट्रेन (12191) दोपहर 2:20 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन पहुंचेगी. 

अजमेर जनशताब्‍दी का भी बदला स्‍टेशन

उत्‍तर रेलवे द्वारा किए गए फेरबदल में अजमेर जनशताब्‍दी (12065) के स्‍टेशन को बदल दिया गया है. अब यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन की जगह दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला रेलवे स्‍टेशन से सुबह 11:25 बजे रवाना होगी. वहीं अजमेर से वापसी के दौरान यह ट्रेन (12066) शाम 4:20 बजे दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला रेलवे स्‍टेशन पहुंचेगी. यह बदलाव 25 मई से लागू होगा. 

सराय रोहिल्‍ला से नई दिल्‍ली आईं दो ट्रेनें

इसी तरह दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला से चलने वाली दो ट्रेनों को नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन स्‍थानांतरित कर दिया गया है. इनमें चेन्‍नई-दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला ग्रांड ट्रंक एक्‍सप्रेस (12615) और इं‍दौर-दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला इंटरसिटी एक्‍सप्रेस (12415) शामिल हैं. चेन्‍नई-दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला ग्रांड ट्रंक एक्‍सप्रेस (12615) 23 मई से सुबह 6:30 बजे नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पहुंचेगी. वहीं शाम 6:40 बजे यह ट्रेन (12416) नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से चेन्‍नई के लिए रवाना होगी. इसी तरह इंदौर से आने वाली इंटरसिटी एक्‍सप्रेस (12415) सुबह 6:10 बजे बजे नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पहुंचेगी. जिसके बाद रात्रि 10 बजे यह ट्रेन (12416) इंदौर के लिए रवाना होगी. 

सराय रोहिल्‍ला से चलेगी पठानकोट एक्‍सप्रेस

उत्‍तर रेलवे ने 22 मई से पठानकोट-दिल्‍ली जंक्‍शन धौलाधर एक्‍सप्रेस (14036) दिल्‍ली जंक्‍शन (पुरानी दिल्‍ली) रेलवे स्‍टेशन की जगह दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला से आवागमन करेगी. यह ट्रेन पठानकोट से चलकर सुबह 10:20 बजे दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला रेलवे स्‍टेशन पहुंचेगी. वहीं रात्रि 11 बजे यह ट्रेन दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला रेलवे स्‍टेशन से पठानकोट के लिए रवाना होगी. 

दिल्‍ली जंक्‍शन से आवागमन करेगी देहरादून एक्‍सप्रेस

दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला रेलवे स्‍टेशन से आवागमन करने वाली देहरादून-दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला मसूरी एक्‍सप्रेस (14042) अब दिल्‍ली जंक्‍शन (पुरानी दिल्‍ली) रेलवे स्‍टेशन से आवागम करेगी. यह ट्रेन (14042) देहरादून से चलकर सुबह 7:45 बजे दिल्‍ली जंक्‍शन पहुंचेगी. वहीं रात्रि 10:15 बजे यह ट्रेन (14041) दिल्‍ली जंक्‍शन से देहरादून के लिए रवाना होगी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*