रेलवे मुसाफिरों के लिए एक और खुशखबरी, रेल मंत्री ने खुद किया ऐलान.

रेलवे मुसाफिरों के लिए एक और खुशखबरी, रेल मंत्री ने खुद किया ऐलान.नईदिल्ली: यात्रियों की सुविधाओं पर लगातार काम कर रही भारतीय रेलवे (Indian Railway) की तरफ से मुसाफिरों की सुविधा के लिए नया कदम उठाया जा रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारतीय रेलवे को दुनिया में आधुनिक और इसकी कनेक्टिवटी को सुधारने के लिए लगातार काम चल रहा है.

रेलवे को आधुनिक बनाने पर जोर

एक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा ‘मैं यह सोच रहा हूं कि हम कैसे रेलवे जैसी पुरानी आर्गेनाइजेशन को आधुनिक करने के साथ ही आने वाले कल में दुनिया से कनेक्ट कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि यह सब टेक्नोलॉजी की मदद से संभव है. रेल मंत्री ने कहा आने वाले एक साल में 7000 रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. इसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा. इससे रेलवे के वर्ल्ड क्लॉस बनने में मदद मिलेगी.

सभी ट्रेनों में भी मिलेगी वाई-फाई सुविधा

इससे पहले भी रेलमंत्री ने पिछले दिनों कहा था कि सभी ट्रेनों में जल्द सीसीटीवी कैमरा और वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. उस समय रेल मंत्री ने इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई थी, लेकिन इस बार उन्होंने इसके लिए एक साल की समय सीमा बताई है. गोयल ने यह भी कहा था कि हमारी सरकार देश के सभी रेलवे स्टेशनों को साफ, सुरक्षित और सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

साल की शुरुआत में भी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे में सुधार और आधुनिकीकरण के लिए 1.20 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया था. रेल मंत्री ने यह भी कहा था कि कोहरे की समस्या से निपटने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारतीय रेल अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे में सुधार और विकास के लिए पहले के सालों में जितना निवेश होना चाहिए था वो नहीं हुआ.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*