दो दिन बाद फिर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल में कोई बदलाव नहीं, जानें आज का भाव

दो दिन बाद फिर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल में कोई बदलाव नहीं, जानें आज का भावनईदिल्ली: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल सस्ता होने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी गिरावट आ रही है. हालांकि तेल की कीमतों में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद यह कटौती नाकाफी है. 29 मई के बाद शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला 15 जून को भी जारी है. इससे पहले लगातार 14वें दिन 12 जून को पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे और डीजल में 10 पैसे की कटौती की गई थी. इसके बाद 13 और 14 जून को पेट्रोल व डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. तीसरे दिन पेट्रोल के रेट में 8 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई, जबकि डीजल के रेट अपरिवर्तित रहे.

पेट्रोल 2.08 रुपये सस्ता
कर्नाटक चुनाव के बाद बीते 17 दिन में पेट्रोल 2.08 रुपये और डीजल 1 रुपये 50 पैसे सस्ता हो गया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 76 रुपये 35 पैसे पर आ गई हैं, जबिक डीजल 67 रुपये 85 पैसे प्रति लीटर ही बिक रहा है. शुक्रवार को पेट्रोल के रेट Rs 84.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल का रेट 79.24 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, वहीं कोलकाता में यह 79.02 प्रति लीटर है.

मुंबई में डीजल का रेट 74.24 रुपये
मुंबई में शुक्रवार को डीजल 74.24 रुपये प्रति लीटर के बिक रहा है. वहीं कोलकाता में यह 74.40 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 71.62 रुपये प्रति लीटर का रेट है. पिछले 17 दिन में 9 जून को तेल कंपनियों की तरफ से डीजल और पेट्रोल के रेट में सबसे बड़ी कटौती गई.इस दिन एक लीटर डीजल के रेट में 32 पैसे और पेट्रोल में 42 पैसे की कटौती हुई.

मेट्रो सिटी में पेट्रोल की कीमत (रुपये प्रति लीटर)

  16 जून 12 जून 29 मई
दिल्ली 76.35 76.43 78.43
कोलकाता 79.02 79.10 81.06
मुंबई 84.18 84.26 86.24
चेन्नई 79.24 79.33 81.43

आपको बता दें पिछले एक महीने में तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 4 रुपये और डीजल पर करीब 3.50 रुपये का इजाफा किया था. कर्नाटक चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों को होल्ड पर रखा गया था, जिसके बाद लगातार कीमतों में तेजी आई थी. पिछले कुछ दिनों में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में आई गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है.

दूसरी तरफ महंगे पेट्रोल और डीजल से आम जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार स्थायी समाधान तलाशने पर काम कर रही है. इसके लिए केंद्र सरकार तेल उत्‍पादक देशों के प्रमुख संगठन ओपेक (OPEC) से क्रूड ऑयल नहीं खरीदने का मन बना रही है. भारत ने अमेरिका और चीन से क्रूड ऑयल खरीदने के लिए बातचीत करना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को ओपेक सदस्‍य देशों के राजदूतों से मुलाकात कर दो टूक कहा कि अगर वे क्रूड ऑयल की कीमतों को लेकर सतर्क नहीं हुए तो भारत उनसे कच्‍चा तेल नहीं खरीदने पर विचार कर सकता है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*