नईदिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक्स का सीजन है. चाहे किसी खिलाड़ी की हो या फिर किसी एक्टर की, लगातार बायोपिक फिल्में देखने में आ रही हैं और इनका रिकार्ड भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रहा है. ऐसी ही एक और बायोपिक है, जो इन दिनों काफी चर्चा में है. हम बात कर रहे हैं ‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ की जो इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में मनमोहन सिंह का मुख्य किरदार तो अनुपम खेर निभाने वाले हैं, लेकिन बाकी अहम किरदारों में आखिर कौन नजर आएगा, इस बात का खुलासा होना अभी बाकी थी. लीजिए, अब इस फिल्म के दो अहम किरदार यानी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का खुलासा हो गया है.
अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर इन दो किरदारों का पहला लुक शेयर किया है. एक्ट्रेस अहाना कुमरा इस फिल्म में प्रियंका गांधी बनी नजर आने वाली हैं. जबकि एक्टर अर्जुन माथुर इस फिल्म में राहुल गांधी के किरदार में दिखेंगे. एक्ट्रेस अहाना कुमरो इसे पहले फिल्म ‘लिप्स्टिक अंडर माई बुर्का’ में नजर आ चुकी हैं जबकि अर्जुन ‘माई नेम इज खान’, ‘भूमि’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
इस फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुप्ते कर रहे हैं, जिनकी यह पहली ही फिल्म है. एक दिन पहले ही अनुपम खेर ने इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने वाले एक्टर राम अवतार भारद्वाज और अपनी पत्नी का किरदार निभाने वाली दिव्या सेठ शाह का भी लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
यह फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर रहे संजय बरुआ की किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइममिनिस्टर’ पर ही आधारित है. यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
Bureau Report
Leave a Reply