जम्मू: जम्मू और कश्मीर में सीजफायर खत्म होने के कुछ घंटों बाद ही सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. सोमवार सुबह उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा में हुई मुठभेड़ में सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है. सेना के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए चारों आतंकी पाकिस्तान समर्थित थे. चारों आतंकियों के कब्जे से भारी तादाद में गोला बारूद बरामद किया गया है. सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है. मुठभेड खत्म होने के बाद मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जाएगी.
सूत्रों के अनुसार सेना को सूचना मिली थी कि उत्तरी कश्मीर के अंतर्गत आने वाले बांदीपुरा के जंगलों में आतंकी छिपे हुए हैं. सूचना मिलते ही सेना की जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर ली. वहीं सेना के पहुंचने की भनक लगते ही आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों की इस फायरिंग का सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. कुछ ही समय में सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया. जबकि बाकी बचे आतंकियों से सेना के जवानों की मुठभेड जारी है. वहीं इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है.
Bureau Report
Leave a Reply