अविश्‍वास प्रस्‍ताव : जानें, अचानक ट्विटर पर क्यों टॉप ट्रेंड करने लगा… ‘भूकंप आने वाला है’

अविश्‍वास प्रस्‍ताव : जानें, अचानक ट्विटर पर क्यों टॉप ट्रेंड करने लगा... 'भूकंप आने वाला है'नईदिल्ली: आमतौर पर भूकंप का नाम सुनते ही मन में दहशत भर जाती है, लेकिन आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने जा रहे भाजपा नेता ‘भूकंप’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसका मजा लेने के लिए तैयार हैं. वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज सुबह ट्वीट किया कि भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए. दरअसल पूरा मामला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान से जुड़ा है और इस कारण सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. ट्विटर पर #BhookampAaneWalaHai टॉप ट्रेंड कर रहा है. 

नोटबंदी के बाद संसद में हंगामे को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि ‘सरकार बहस से भाग रही है, अगर मुझे बोलने देंगे तो आप देखेंगे भूकंप आ जाएगा.’ राहुल गांधी ने उस समय आरोप लगाया था कि लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा. इसके बाद राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया गया, क्योंकि आमतौर पर उन्हें बहुत अच्छा वक्ता नहीं माना जाता है और वो अकसर बोलने में गलतियां कर बैठते हैं. उस समय उनके इस बयान का खुद प्रधानमंत्री ने मजाक उड़ाया था.
 
आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी बोलेंगे. हो सकता है कि चर्चा की शुरुआत ही वो करें. ऐसे में सभी की निगाहें राहुल गांधी पर हैं कि आखिर वो आज क्या बोलेंगे. अविश्वास प्रस्ताव का पूरा नतीजा पहले से स्पष्ट है. सरकार के पास पर्याप्त बहुमत है. बीजेपी नेताओं के पास आपनी बात रखने का पर्याप्त समय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे वक्ता हैं और अंत में उनके भाषण में सरकार की उपलब्धियां, विपक्ष पर हमला और जनता के साथ भावनात्मक संवाद, सब कुछ होगा. इस सभी बातों को लेकर कोई सस्पेंस नहीं है. सस्पेंस सिर्फ इस बात का है कि आज राहुल गांधी क्या बोलेंगे. 
 
बीजेपी की रणनीति है कि राहुल गांधी का मजाक उड़ाकर उन पर दवाब बनाया जाए और इस तरह बीजेपी एक मनोवैज्ञानिक बढ़त लेना चाहती है. दूसरी ओर राहुल गांधी के लिए ये करो या मरो की स्थिति होगी. अगर आज वो लड़खड़ा जाते हैं तो उनके पास संभलने की गुंजाइश बहुत कम रह जाएगी, लेकिन अगर वो देश की नब्ज को छूने में कामयाब होते हैं, तो हो सकता है कि शायद आज ‘भूकंप’ आ ही जाए.
 
ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड बना 
 
सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी के उस भाषण का जमकर मजाक बना रहे हैं, जो उन्होंने अभी दिया भी नहीं है. यही वजह है कि ट्वीटर पर #BhookampAaneWalaHai टॉप ट्रेंड कर रहा है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख नेताओं से लेकर सोशल मीडिया वालंटियर्स तक सभी राहुल गांधी का मजाक उड़ाने में लगे हैं. अमित मालवीय ने पूछा है कि अगर 15 मिनट में एक बार भूकंप आता है तो 38 मिनट में कितनी बार भूकंप आएगा. कांग्रेस को आज लोकसभा में बोलने के लिए 38 मिनट का समय मिला है. तो तेजिंदर पाल बग्गा का कहना है कि इस भूकंप को रिक्टर स्केल पर नहीं, बल्कि लॉफ्टर स्केल पर नाम जाएगा.
 
Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*