इलाहाबाद: इलाहाबादके कीडगंज का उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्य एक महिला के पीछे जलता हुआ सिलेंडर लेकर भागने लगा. जलता हुआ सिलेंडर लेकर युवक गली में रहने वाली एक महिला के पास पहुंचा और उसे जलाने की धमकी देते हुए उसपर हमला करने की कोशिश की. महिला अपनी जान बचाने के लिए गली में आ गई और चिल्लाई, जिससे गली में लोग इकट्ठा हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है. सीसीटीवी फुटैज सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि मकान के विवाद को लेकर एक महिला का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से विवाद चल रहा है. कुछ दिन पहले भी महिला और युवक के बीच विवाद हुआ था. तब भी मामला पुलिस तक पहुंचा था. लेकिन, तब पुलिस ने दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर मामले को निपटा लिया था. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले फिर से दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए युवक ने सिलेंडर में आग लगाकर महिला को दौड़ा. ये सारा वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया है.
मामला इलाहाबाद के कीडगंज इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, आफताब अकेली रहने वाली महिला के मकान पर जबरदस्ती कब्ज़ा करने चाहता था. लेकिन, जब महिला ने इस बात का विरोध किया और इलाके के लोगों को इकट्ठा करने के लिए आवाज लगाई तो आरोपी ने घर से एलपीजी सिलेंडर उठा कर उसमें आग लगाई और जलता सिलेंडर महिला पर फेंकने लिए दौड़ पड़ा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
Bureau Report
Leave a Reply