जोधपुर: काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की सीजेएम कोर्ट द्वारा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को सुनाई गई 5 साल की सजा के खिलाफ दायर अर्जी पर सुनवाई शुरू हो गई है. इस अर्जी में सलमान खान ने अदालत से अगली सुनवाई के लिए व्यक्ति पेशी की छूट मांगी थी. इस पर आज सुनवाई चल रही है.
जिला न्यायालय ग्रामीण में सजा स्थगन की याचिका पेश की गई थी, जिसे स्वीकार करने के बाद सलमान को जमानत मिल गई थी. वहीं, इसी अदालत में राज्य सरकार की ओर से सलमान को अवैध हथियार मामले में बरी किए जाने के खिलाफ दायर हुई अपील पर भी सुनवाई होगी.
बता दें कि मई में 7 और 17 को हुई अलग-अलग सुनवाई के दौरान सलमान के अधिवक्ता ने कोर्ट में दोनों मामलों की सुनवाई एक ही दिन कराने का आग्रह किया था, जिसके बाद न्यायधीश चंद्रकुमार सोनगरा ने दोनों मामलों में एक ही सुनवाई रखने का आदेश दिया था. गौरतलब है कि, सलमान खान को अवैध हथियार मामले में 18 जनवरी 2017 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दलपतसिंह द्वारा बरी किया गया था, जिसके खिलाफ राज्य सरकार द्वारा सत्र न्यायलय में अपील की गई थी.
बता दें, इस मामले में अब तक 9 सुनवाई हो चुकी हैं. आखिरी सुनवाई में सरकारी अधिवक्ता पोकरराम विश्नोई ने 6 दिसंबर 2017 को एक प्रार्थना पत्र देते हुए मामले को फिर से निचलि अदालत में भेजने का आग्रह किया था. बता दें, कि मामले में 7 मई को हुआ आखिरी सुनवाई में सलमान खान खुद कोर्ट में हाजिर हुए थे लेकिन मंगलवार को होने वाली सुनवाई के दौरान सलमान की उपस्थिति आवश्यक नहीं है. इस वजह से मंगलवार को उनकी तरफ से कोर्ट में हाजिरी माफी पेश की जाएगी.
गौरतलब है कि 5 अप्रैल को न्यायलय द्वारा सलमान खान को सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें दो दिन के लिए जोधपुर जेल में रहना पड़ा था.
Bureau Report
Leave a Reply