जोधपुर: तीन इंच की शर्ट तैयार करने वाले युवक को कुछ वक्त पहले पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया था. जिसके बाद बाड़मेर के रहने वाले धर्मेंद्र ने तय कर लिया की वह भी ऐसा कुछ करके रहेगा और उसने दुनिया का सबसे छोटा कोट बनाने का फैसला किया और कोट बनाने का काम शुरू किया. लगभग 11 दिन तक मेहनत करने के बाद धर्मेंद्र ने 5 सेंटीमीटर का कोट तैयार किया. धर्मेंद्र द्वारा तैयार किए गए इस कोट को बिलकुल असल कोट की तरह तैयार किया गया है.
जून में बनाना शुरू किया था कोट
दरअसल, जोधपुर के बाड़मेर में रहने वाले धर्मेंद्र ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों एक युवक को सम्मानित होते हुए देखा था. जिसके बाद उसने फैसला किया कि वह भी ऐसा कुछ करके रहेगा जिसे दुनिया देखती रह जाएगी. धर्मेंद्र का दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा कोट है. धर्मेंद्र ने इस कोट को जून में बनाना शुरू किया था और उसे इस कोट को पूरा करने में 11 दिन का वक्त लगा.
कोट बनाने के लिए कई मुश्किलों का किया सामना
इस कोट को बनाने के लिए उन्होंने 2 इंच लिनेन का कपड़ा लिया और 11 नंबर की सुई से इसकी सिलाई की. हल्के पीले रंग के यह कोट आपको देखने में काफी ट्रेंडी और फैशनेबल लगेगा और इस कोट में अस्तर का भी इस्तेमाल किया गया है. तीन बटन जैसे मनके कोट के आगे और दो बटन इसकी स्लीव्ज पर भी लगे हुए हैं. धर्मेंद्र ने बताया कि इस कोट को बनाने में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
राजस्थान रिकार्ड बुक में दर्ज हुआ नाम
कोट तैयार करने के बाद धर्मेंद्र ने इसकी जानकारी राजस्थान बुक ऑफ रिकॉर्ड को दी. जिसके बाद राजस्थान बुक ऑफ रिकॉर्ड में इस कोट को दुनिया के सबसे छोटे कोट के रूप में दर्ज किया गया. हालांकि, आपको बता दें कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दुनिया का सबसे छोटा कोट 19 सेंटीमीटर के कोट के नाम दर्ज है लेकिन धर्मेंद्र ने 5 सेंटीमीटर का कोट बनाकर यह रिकार्ड राजस्थान बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया है. इस कोट को बनाने के लिए धर्मेंद्र को 15 जुलाई को सम्मानित किया जाएगा.
Bureau Report
Leave a Reply