भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार को बादल छाए हुए है, जिससे गर्मी से राहत है. राज्य में बीते दो दिनों से जारी बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. शुक्रवार को आसमान पर छाए बादलों के चलते गर्मी से राहत है, साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई हैं. बादलों के छाने के साथ ही बीच-बीच में चलने वाली हवाएं मौसम को सुहावना बना दे रही है.
बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे जनजीवन भी प्रभावित रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घटों में राज्य के कई हिस्सोँ में सामान्य से लेकर भारी बारिश हो सकती है.
राज्य में बारिश के चलते गर्मी से राहत मिली है. शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री, इंदौर का 22.2 डिग्री, ग्वालियर का 25 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री, इंदौर का 26.6 डिग्री, ग्वालियर का 35 डिग्री और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
Bureau Report
Leave a Reply