FIFA World Cup : नेमार की ब्राजील भी हुई बाहर, बेल्जियम पहुंचा सेमीफाइनल में

FIFA World Cup : नेमार की ब्राजील भी हुई बाहर, बेल्जियम पहुंचा सेमीफाइनल मेंकजान(रूस): 21वें फीफा वर्ल्डकप में दिग्गज टीमों के बाहर होने का सिलसिला क्वार्टरफाइनल में भी जारी रहा और पांच बार की विजेता और दिग्गज खिलाड़ी नेमार की ब्राजील अंतिम क्वार्टरफाइनल मैच में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गया. इस टूर्नामेंट में अब तक पूर्व विजेता जर्मनी, अर्जेंटीना, पुर्तगाल, जैसी बड़ी टीमें पहले ही बाहर हो चुकीं हैं. शुक्रवार देर रात खेले गए फीफा वर्ल्डकप के एक रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम ने ब्राजील को 2-1 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही बेल्जियम ने पहली बार वर्ल्डकप का खिताब जीतने के अपने सपने को जिंदा रखा है. बेल्जियम 1986 में हुए वर्ल्डकप के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हो पाई है. सेमीफाइनल में बेल्जियम का सामना मंगलवार को फ्रांस से होगा. 

बेल्जियम के स्टार मिडफील्डर केविन डे ब्रूने ने इस अहम मैच में आक्रामक खेल दिखाया जिसका लाभ टीम को मिला. हालांकि, कजान ऐरेना में खेले गए मुकाबले की शुरुआत ब्राजील के लिए शानदार रही. मैच के आठवें मिनट में ब्राजील ने आक्रमण किया, डिफेंडर थियागो सिल्वा को अपनी टीम को बढ़त दिलाने का मौका मिला लेकिन वह गेंद को गोल में नहीं डाल पाए. 

बेल्जियम इस शुरुआती झटके से जल्द ही उबरी और 13वें मिनट में कॉर्नर अर्जित किया. अनुभवी डिफेंडर विंसेट कोम्पनी ने बेहतरीन क्रॉस दिया और गेंद ब्राजील के मिडफील्डर फर्नाडिन्हो के हाथों से लगकर गोल में चली गई.

एक गोल की बढ़त बनाने के बाद बेल्जियम ने अधिक आत्मविश्वास के साथ आक्रमण किया. ब्राजील को भी बीच-बीच में गेंद मिली लेकिन वे काउंटर अटैक पर बराबरी का गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए. मैच के 31वें मिनट में स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकू ने बॉक्स के बाहर केविन डे ब्रूने को पास दिया जिन्होंने दाईं छोर से दमदार गोल दागते हुए अपनी टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया. 

ब्राजील ने दूसरे हाफ की भी तेज शुरुआत की और गेंद पर नियंत्रण बनाकर बेल्जियम के डिफेंस पर दबाव बनाया. 56वें मिनट में स्ट्राइकर गेब्रिएल जीसस बाईं छोर से बेल्जियम के डिफेंडर को छकाते हुए बॉक्स में दाखिल हुए लेकिन वे गोलकीपर तिबाउत कोर्टुआ को भेदने में कामयाब नहीं हो पाए. 

बेकार गई ब्राजील की वापसी की कोशिश

बेल्जियम के कप्तान ईडन हेजार्ड को 62वें में काउंटर अटैक पर गोल करने का मौक मिला, उन्होंने बॉक्स के बाहर बाएं छोर से शॉट लगाया लेकिन वह भी गेंद को गोल में नहीं डाल पाए. हेजार्ड के प्रयास के बाद भी ब्राजील ने विपक्षी टीम के बढ़त को कम करने की कोशिश जारी रखी. 76वें मिनट में एफसी बार्सिलोना से खेलने वाले फिलिपे कोटिन्हो ने बॉक्स के बाहर से क्रॉस दिया जिस पर हेडर से गोल करके रेनाटो ऑगस्तो ने मैच में अपनी टीम की वापसी करा दी. 

मैच के अंतिम क्षणों में ब्राजील ने बराकरी का गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*