नईदिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीजका बाजार मूल्यांकन शेयर बाजारों में गुरुवार को फिर से 100 अरब डॉलर (6.88 लाख करोड़) पर पहुंच गया. कंपनी का शेयर रेट 1,091 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, यह 52 हफ्ते का उच्च स्तर है. बंबई शेयर बाजार (BSE) पर कंपनी के शेयर में गुरुवार को लगातार पांचवे दिन बढ़त जारी रही और यह 52 हफ्ते के हाई लेवल 1,091 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. इसकी प्रमुख वजह अप्रैल – जून तिमाही परिणाम आने से पहले कंपनी का अपनी आम वार्षिक सभा में नई कारोबारी योजनाओं की घोषणा करना है. आपको बता दें कि हाल ही में रिलायंस ने अपनी एजीएम में जियो गीगाफाइबर को लेकर घोषणा की है.
शेयर में 5.02 प्रतिशत की तेजी
कंपनी का शेयर सुबह 1,043.15 रुपये पर खुला और बाद में यह 5.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52 सप्ताह के उच्च स्तर 1,091 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. इसी के साथ कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,88,513.11 करोड़ रुपये यानी करीब 100 अरब डॉलर के स्तर को छू गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 1,044.35 रुपये पर खुला और 5.02 प्रतिशत की तेजी के बाद 52 हफ्तों के उच्च स्तर यानी 1,091 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.
सेंसेक्स भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
इससे पहले अक्तूबर 2007 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 100 अरब डॉलर पर पहुंचा था. गुरुवार को सेंसेक्स भी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स ने गुरुवार सुबह 36527 का नया रिकॉर्ड हाई के स्तर को छुआ. निफ्टी भी लंबे समय बाद 11 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया. जनवरी में भी सेंसेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंथा था. उस समय सेंसेक्स ने 36476 के स्तर को छुआ था.
Bureau Report
Leave a Reply