Xiaomi ने मेरठ के इस शख्स को बनाया 320 करोड़ का मालिक, ऐसे मिला फायदा

Xiaomi ने मेरठ के इस शख्स को बनाया 320 करोड़ का मालिक, ऐसे मिला फायदानईदिल्ली: चीन की कंपनी ने भारत के एक शख्स को 320 करोड़ रुपए का मालिक बना दिया. ऐसा कुछ अनजाने में नहीं हुआ. दरअसल, चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) हॉन्ग कॉन्ग के शेयर बाजार में लिस्ट हो गई. हालांकि, लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर्स में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई. लेकिन, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस गिरावट में भी उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी मनु जैन को इससे 320 करोड़ का तोहफा मिला और वह रातोंरात अरबपति हस्ती बन गए. लेकिन, सवाल यह है कि आखिरकार मनु जैन हैं कौन?

कौन है मुन जैन
यूपी के बेहद साधारण परिवार से आने वाले मनु जैन शाओमी इंडिया के एमडी और ग्‍लोबल वाइस प्रेसिडेंट हैं. कंपनी ने कुछ समय पहले ही उनको 2.29 करोड़ शेयर दिए थे. लिस्टिंग के बाद इन शेयरों की कीमत करीब 320 करोड़ रुपए हो गई. खुद मनु को भी इस बात का अंदाजा नहीं था. लेकिन, लिस्टिंग के तुरन्त बाद ही वह चर्चा में आ गए. मनु जैन ने 2003 में आईआईटी दिल्‍ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक कोर्स किया. उन्‍होंने 2007 में आईआईएम कोलकाता से मैनेजमेंट की पढ़ाई की.

करियर की शुरुआत
यही वो वक्‍त था जब स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी चीन में अपनी नींव रख रही थी. लेकिन, मनु जैन को तब शाओमी के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं थी. मनु ने अपने करियर की शुरुआत एक ऐसी कंपनी से की, जो इंवेस्‍टमेंट बैंक के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करती है. इसके बाद मनु जेबॉन्ग जैसी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी से जुड़े. यहां वो को-फाउंडिंग मेंबर्स में शामिल थे.

Xiaomi ने मारी भारत में एंट्री

शाओमी की भारतीय मार्केट में एंट्री के दौरान कंपनी ने मनु जैन को कंट्री हेड के तौर पर नियुक्त किया. यहीं से मनु जैन की मार्केटिंग स्‍ट्रैटजी की शुरुआत हुई. मनु ने इस कदर कंपनी को भारतीय बाजार में पॉपुलर कर दिया कि आज यह देश की सबसे ज्‍यादा बिकने वाले स्‍मार्टफोन है. हाल ही में काउंटर पॉइंट की ओर से जारी की गई रि‍पोर्ट में कहा गया है कि‍ साल 2018 की पहली तिमाही में स्‍मार्टफोन मार्केट में Xiaomi ने सैमसंग को पछाड़ते हुए 31 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्‍जा कर लि‍या है. 

Xiaomi की लंबी छलांग

वहीं, सैमसंग की मार्केट भी बढ़ी है. लेकि‍न उसमें 2017 की पहली ति‍माही के अपेक्षा करीब 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जबकि‍ Xiaomi की मार्केट 2017 की पहली ति‍माही के 13.1 फीसदी से बढ़कर 31.1 फीसदी हो गई है. वहीं, Xiaomi ने साल 2017 की आखिरी तिमाही से भी 6 फीसदी उछाल मारा है. काउंटरप्वॉइंट के मुताबिक, शाओमी ऑनलाइन मार्केट के साथ-साथ ऑफलाइन बाजार में भी उतर चुकी है. शाओमी के रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो कंपनी के सबसे लोकप्रिय फोन रहे.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*