नईदिल्ली: हायर (Haier) अप्लायंसेज समेत 3 बड़ी कंपनियां यूपी के ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक टाउनशिप में निवेश कर रही हैं. हायर 3,069 करोड़ रुपये के निवेश से ग्रेटर नोएडा में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करेगी. दो और कंपनियां-चीनी मोबाइल कंपनी फॉर्म और सत्कृति इंफोटेनमेंट भी निवेश करेगी. इन तीनों कंपनियों का कुल निवेश 3,400 करोड़ रुपये तक होगा और इनमें 12,550 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
हायर देगी 3950 लोगों को नौकरी
दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा विकास निगम (डीएमआईसीडीसी) ने एक बयान में कहा कि इस परियोजना से उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हायर 3,950 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी. बयान में कहा गया है कि कंपनी को डीएमआईसी एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप ग्रेटर नोएडा (आईआईटीजीएन) परियोजना में विनिर्माण इकाइयां लगाने के लिए 123.7 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है.
चीनी कंपनी भी करेगी 100 करोड़ का निवेश
इसके अलावा चीन की मोबाइल कंपनी फॉर्म की भारतीय अनुषंगी फॉर्म ट्रेडिंग को इसी उद्देश्य के लिए आईआईटीजीएन में 3.5 एकड़ जमीन आवंटित की गई है. कंपनी की इस क्षेत्र में नया मोबाइल फोन विनिर्माण कारखाना लगाने में 100 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है. इसमें 600 प्रत्यक्ष और 1,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा हो सकते हैं.
सत्कृति इंफोटेनमेंट को भी मिली जमीन
सत्कृति इंफोटेनमेंट को भी टाउनशिप में भूमि आवंटित की गई है. यह कंपनी प्रमुख आडियो विनिर्माता कंपनी फेंडा आडियो इंडिया की सहायक इकाई है.
Bureau Report
Leave a Reply