नईदिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंर केजरीवाल केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम जल्द ही एक प्रस्ताव पर चर्चा करेगा कि दिल्ली में स्थित रामलीला मैदान का नाम बदल कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वापपेयी के नाम पर रख दिया जाएगा. इस खबर के आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रामलीला मैदान इत्यादि के नाम बदलकर अटल जी के नाम पर रखने से वोट नहीं मिलेंगे. भाजपा को प्रधान मंत्री जी का नाम बदल देना चाहिए. तब शायद कुछ वोट मिल जायें. क्योंकि अब उनके अपने नाम पर तो लोग वोट नहीं दे रहे.
पहले प्रधानमंत्री को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने को कहा
आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राशन कार्ड रद्द किए जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर के कहा है कि ‘मोदीजी ने लाल किले से कहा कि उन्होंने 6 करोड़ फ़र्ज़ी राशन कार्ड कटवाए. PMO दिल्ली के अफसरों को फोन करके ज़बर्दस्ती कार्ड कटवाता है. उन्होंने कहा, मोदीजी, आप देश संभालिए, देश संभल नहीं रहा,दिल्ली में दख़लअंदाजी बंद कीजिए या फिर PM छोड़कर दिल्ली के CM बन जाइए’.
राशनकार्ड मामले में भी किया पीएम कार्यालय पर हमला
दिल्ली में राशन वितरण प्रणाली से करीब ढाई लाख लोगों के नाम हटाए जाने को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कदम के पीछे प्रधानमंत्री कार्यालय का हाथ बताया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से आरोप लगाया गया था कि खाद्य आयुक्त मोहनजीत सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय के इशारे पर बिना उचित निरीक्षण के 2.9 लाख से ज्यादा राशन कार्ड रद्द करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा अधिकारियों पर दबाव डालकर राशन कार्डों को रद्द कराया गया है जबकि दिल्ली सरकार की तरफ से इसका लगातार विरोध किया जा रहा था. इससे गरीब लोगों को काफी असुविधा हो रही है. उन्होंने कहा कि पीएमओ को जबरन गरीबों का राशनकार्ड रद्द नहीं कराना चाहिए.’’
Bureau Report
Leave a Reply