यूपी का 38 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश, ये हैं 20 मुख्‍य बातें

यूपी का 38 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश, ये हैं 20 मुख्‍य बातेंलखनऊ: उत्‍तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए सोमवार को विधानसभा में राज्‍य का अनुपूरक बजट पेश कर दिया. 38 हजार करोड़ से अधिक के अनुपूरक प्रस्तावों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जुड़ी योजनाएं व आयुष्मान भारत योजना मुख्य आकर्षण हैं. प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लोकमित्र की नियुक्ति के लिए भी पैसों की व्यवस्था की जाएगी. विधानसभा की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया. इस अनुपूरक बजट की अहम बातें ये हैं.

1. यूपी विधानसभा में 34 हजार 833 करोड़ 24 लाख 40 हजार का अनुपूरक बजट पेश किया गया. अनुपूरक बजट में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के राजस्व क्षतिपूर्ति के लिए 150 करोड़ आवंटित.

2. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरीडोर के लिए 500 करोड़ रुपया अनुपूरक बजट में आवंटित किया गया. अटल जी की स्मृति में कानपुर के डीएवी कॉलेज को ‘सेंटर फॉर एक्सीलेंस’ के तौर पर विकसित करने के लिए 5 करोड़ रुपए आवंटित किए गए.

3. सांसदों-विधायकों के लंबित वादों हेतु स्पेशल कोर्ट के लिए 22 लाख 70 हजार रुपये आवंटित. प्रदेश में रामलीला स्थलों की चहारदीवारी का निर्माण किया जाएगा. अटल जी की याद में सांस्कृतिक समारोह के लिए 5 करोड़ रुपये आवंटित.

4. लघु एवं सीमांत किसानों के फसली ऋण मोचन के लिए 1500 करोड़ रुपए आवंटित.

5. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शौचालयों का निर्माण करने हेतु 581 करोड रुपए आवंटित. जेवर एयरपोर्ट के लिए 800 करोड़ आवंटित.

6. लोकसभा चुनाव 2019 के व्यय के लिए 100 करोड़ आवंटित.

7. इलाहाबाद कुंभ मेला आयोजन के लिए 800 करोड़ का अतिरिक्त बजट आवंटित, विभिन्न मदों में खर्च के लिए 50 करोड़ अतिरिक्त बजट आवंटित.

8. अनुपूरक बजट में विधायक निधि हेतु 252 करोड़ की अतिरिक्त व्यवस्था की गई.

9. यूपी में पोषण अभियान के लिए 173 करोड़ 83 लाख रुपये आवंटित. गन्ना किसानों के वर्ष 2017-18 के चीनी मिलों पर बकाया भुगतान के लिए 500 करोड़ आवंटित.

10.  गन्ना किसानों के वर्ष 2017-18 के बकाया भुगतान के लिए चीनी मिलों को 4 हजार करोड़ का सॉफ्ट लोन.

11. चीनी निगमों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 25 करोड़. यूपी के 68 जिलों में वृहद गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना हेतु 34 करोड रुपए आवंटित.

12. प्रदेश के नगर निकायों में कान्हा गौशाला की स्थापना के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित.

13. अनुपूरक बजट में अटल जी की स्मृति में कानपुर डीएवी कॉलेज को ‘सेंटर फॉर एक्सीलेंस’ के तौर पर विकसित करने के लिए 5 करोड़ रुपए आवंटित.

14. अटल जी के पहले संसदीय क्षेत्र बलरामपुर में केजीएमयू सेटेलाइट सेंटर के लिए 5 करोड़ आवंटित.

15. अटल जी की स्मृति में सांस्कृतिक समारोह के आयोजन और स्मृति संकुल के निर्माण हेतु कुल 5 करोड़ रुपए आवंटित.

16. मुख्यमंत्री RO पेयजल योजना हेतु 39 करोड़ 50 लाख रुपए आवंटित. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन के लिए 8 करोड़ आवंटित.

17. बच्चों और युवाओं में ड्रग एब्यूज और गंभीर अपराधों के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए 13 करोड़ 7 लाख आवंटित.

18. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 92 करोड़ 64 लाख आवंटित. संत कबीर अकादमी की स्थापना हेतु 5 करोड़ आवंटित.

19. पं. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जन्मस्थली गढकोला उन्नाव में स्मृति भवन, पुस्तकालय एवं अन्य संरचनाओं के निर्माण हेतु 5 करोड़ आवंटित.

20. सर्व शिक्षा अभियान हेतु 75 करोड़ 23 लाख आवंटित. मुख्यमंत्री आवास योजना हेतु 1 करोड़ 20 लाख आवंटित किए गए.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*