राजनीति के सामने मासूम हारा जिंदगी की जंग, बीजेपी-कांग्रेस में बयानबाजी हुई तेज

राजनीति के सामने मासूम हारा जिंदगी की जंग, बीजेपी-कांग्रेस में बयानबाजी हुई तेजसोनीपत: सोनीपत में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक मासूम अपनी जिंदगी की जंग हार गया. हरियाणा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल यात्रा में करीब आधा घंटा एक एंबुलेंस फंसी रही. जिस वजह से एक नवजात मासूम ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने न्याय की मांग की है. अब इस मामले में सियासत गरमा रही है. जहां कांग्रेस अस्पताल पर एफआईआर की बात कह रही है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी इस मामले पर सख्त कदम उठाने की बात कह रही है.

हम बहुत दुखी हैं: अशोक तंवर
गोहाना में गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम बहुत दुखी हैं कि एक नवजात की मृत्यु हो गई. हमें इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. अगर इस मामले में एफआईआर होती है, तो वह लापरवाही के लिए अस्पताल के खिलाफ होनी चाहिए.”

दर्ज होगी एफआईआर: अनिल विज
वहीं दूसरी ओर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मीडिया से इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री ने एसपी रोहतक से इस मामले की जांच कराने का आदेश दिया है. मैंने डीजी स्वास्थ्य सेवा को प्रारंभिक पड़ताल के बाद आज रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. हम सख्त कदम उठाएंगे और एफआईआर दर्ज होगी.”

ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मंगलवार 21 अगस्त को वह एंबुलेंस सोनीपत के रसोई गांव से एक मासूम बच्चे को हॉस्पिटल ले जाने आई थी और जाम में फंसने पर नवजात मासूम की जिंदगी बचाने की जदोजहद में सायरन बजा-बजा कर रास्ता मांगती रही. लेकिन इसके सामने जो भीड़ मौजूद थी वो कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल यात्रा की थी. कार्यकर्ताओं को अपने नेताओं की जय-जयकार करने से फुर्सत नहीं थी, किसी को इस बात का ध्यान नहीं था कि एंबुलेंस किसी को लेकर हॉस्पिटल जा रही थी. करीब आधा घंटे तक एंबुलेंस जाम में फंसी रही और बच्चे को हॉस्पिटल ले जाने में देर हो गयी. जिसके बाद इलाज के दौरान नवजात ने दम तोड़ दिया. अब परिजन इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि वे मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे लेकिन उन्हें प्रशासन ने मिलने नहीं दिया.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- कांग्रेस में मानवता का अभाव
इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जी मीडिया से कहा था, “कांग्रेस में मानवता का अभाव है और इस तरह से यातायात को प्रभावित करना यह इनके किरदार को बताता है कि इन्हे जिंदगी और मौत की परवाह नहीं है. इन्होंने राजनीति करनी है.” वहीं अशोक तंवर ने उनके काफिले में फंसी एंबुलेंस पर सफाई देते हुए जी मीडिया से कहा था, “बच्चा पहले से ही हॉस्पिटल में था, बच्चा पहले से बीमार था. उनका काफिला बड़ा था इसलिए एंबुलेंस फंस गयी.”

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*