मुंबई: सेंसेक्स सोमवार को 259.42 अंकों के उछाल के साथ 38,511.22 अंक के सर्वकालिक स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 76.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,633.30 की ऊंचाई पर खुला. हालांकि शुक्रवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया था. लगातार तीन सत्रों में रिकॉर्ड बनाने के सिलसिले के बाद शुक्रवार को मुनाफावसूली का सिलसिला चलने तथा वैश्विक बाजारों में सतर्कता के रुख के बीच सेंसेक्स 85 अंक के नुकसान से 38,251.80 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.65 अंक टूटकर रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया. हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी ने इस सप्ताह लगातार पांचवीं साप्ताहिक बढ़त दर्ज की. आखिरी कारोबारी दिन कारोबार के दौरान रुपया 70.24 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक चला गया. इसकी वजह से भी निवेशकों ने सतर्कता का रुख बरता.
ऑलटाइम हाई पर सेंसेक्स
-27 अगस्त को सेंसेक्स 259.42 अंकों के उछाल के साथ 38,511.22 अंक के सर्वकालिक स्तर पर खुला
-24 अगस्त को सेंसेक्स 84.96 अंकों या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 38,251.80 पर बंद हुआ – 23 अगस्त को सेंसेक्स 38,487.63 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा.
– 21 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,400 के स्तर को पार किया और 38402.96 का ऑलटाइम हाई बनाया.
– 20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38340.69 के स्तर को छुआ.
– 09 अगस्त को सेंसेक्स 38,076.23 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था.
– 08 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,931.42 के स्तर तक दस्तक दी थी.
– 07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का स्तर टच किया था.
– 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
– 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी.
निफ्टी पहली बार 11633 पर
-27 अगस्त को निफ्टी 76.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,633.30 की ऊंचाई पर खुला.
-24 अगस्त को निफ्टी 25.65 अंकों या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 11,557.10 पर बंद हुआ.
– 23 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,600 के पार हुआ और 11,620.70 के स्तर तक दस्तक दी.
– 21 अगस्त को निफ्टी ने 11,581.75 के नए स्तर को छुआ.
– 20 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,500 के स्तर को पार किया और 11,565.30 के रिकॉर्ड हाई पर गया.
– 09 अगस्त को निफ्टी 11,495.20 के ऑलटाइम हाई पर गया था.
– 08 अगस्त को निफ्टी ने 11,459.95 की नई ऊंचाई को छुआ.
– 07 अगस्त को निफ्टी ने 11428.95 का स्तर टच किया था.
– 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था. तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
– 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55 की नई ऊंचाई पर पहुंचा था.
Bureau Report
Leave a Reply