जकार्ता/पालेमबांग: भारत को एशियन गेम्स के आठवें दिन पांच सिल्वर और दो ब्रांज मेडल हासिल किए. भारत की ओर से एथलेटिक्स में हिमा दास (400 मीटर), मोहम्मद अनस (400 मीटर) और दुती चंद (100 मीटर) ने सिल्वर मेडल जीते. इसके अलावा दो सिल्वर मेडल घुड़सवारी में भी मिले. ब्रिज में पुरुष और मिक्स्ड टीम इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल भी भारत के नाम रहा.
नौवें दिन यानी सोमवार (27 अगस्त) भारत को एथलेटिक्स और तीरंदाजी में गोल्ड की उम्मीद रहेगी. बैडमिंटन में महिला सिंगल्स में मेडल पक्का हो चुका है. अब यह देखना है कि साइना नेहवाल और पीवी सिंधु अपना सफर गोल्ड तक ले जा पाती हैं या नहीं. जानिए नौवें दिन का कार्यक्रम
एथलेटिक्स : शाम 5:10 बजे से
महिला ऊंची कूद (फाइनल) : नीना वराकिल, जेम्स नयना
पुरुष भालाफेंक (फाइनल) : नीरज चोपड़ा, शिवपाल सिंह
महिला 400 मीटर बाधा दौड़ (फाइनल) : जौना मुर्मू, अनु राघवन
पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़ (फाइनल): धरुन अय्यासामी, संतोष कुमार तमिलरसन
पुरुषों की ऊंचीकूद (फाइनल): चेतन बालसुब्रमण्यम
महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज (फाइनल) : सुधा सिंह, चिंता
पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज (फाइनल): शंकर लाल स्वामी
पुरुष 800 मीटर क्वालिफिकेशन : जिनसन जॉनसन, मनजीत सिंह
बैडमिंटन: सुबह 10:30 से
महिला सिंगल्स सेमीफाइनल : सायना नेहवाल बनाम ताइ जू यिंग (ताइवान) और पीवी सिंधु बनाम अकाने यामागुची (जापान)
बॉक्सिंग: दोपहर तीन बजे से
प्रीक्वार्टर फाइनल : अमित बनाम खारखू एनखमंदख (मंगोलिया), मोहम्मद हसम उदीन बनाम एनख-अमर खारखू (मंगोलिया), धीरज बनाम नूरलन कोबाशेव (किर्गिस्तान), विकास कृष्ण बनाम तनवीर अहमद (पाकिस्तान)
कैनोइंग / कयाकिंग:
कैनो टीबीआर 1000 मीटर पुरुष : भारत
घुड़सवारी:
जंपिंग व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन : केविक केईवन सेटलवाड़, चेतन रेड्डी नकुल, केविक जहान सेटलवाड़
जंपिंग टीम क्वालिफिकेशन: भारत
हॉकी :
महिला पूल बी : भारत बनाम थाईलैंड (दोपहर 12.30 बजे)
कराटे :
पुरुष 75 किलो 1/16 फाइनल : शरद कुमार जयेंद्रन बनाम मुइल किम
सेपकटकरा :
पुरुष रेगु ग्रुप बी प्रारंभिक मैच : भारत बनाम नेपाल
स्क्वॉश:
पुरुष टीम पूल बी: भारत बनाम इंडोनेशिया
पुरुष टीम पूल बी: भारत बनाम सिंगापुर
महिला टीम पूल बी: भारत बनाम ईरान
टेबल टेनिस :
पुरुष टीम ग्रुप डी मैच: भारत बनाम मकाऊ (सुबह 10:30 बजे)
पुरुष टीम ग्रुप डी मैच: भारत बनाम वियतनाम (दोपहर 2:30 बजे)
महिला टीम क्वार्टर फाइनल : (शाम 4:30 बजे)
पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल : (शाम 6:30 बजे)
वॉलीबाल :
महिला टीम पूल बी मैच: भारत बनाम चीन (सुबह 11 बजे)
वेटलिफ्टिंग:
पुरुष 100 किग्रा से अधिक भार वर्ग ग्रुप ए : (दोपहर 12:30 बजे से)
महिला 75 किग्रा से अधिक भार वर्ग ग्रुप ए : (दोपहर 3:30 बजे से)
Bureau Report
Leave a Reply