Asian Games 2018: सायना नेहवाल का सीधे सेटों में जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची

Asian Games 2018: सायना नेहवाल का सीधे सेटों में जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीजकार्ता: भारत की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने  इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को अपने विजयी क्रम को जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सायना ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मेजबान देश की फितरानी फितरानी को एक तरफा मुकाबले में 21-6, 21-14 से मात दी. यह मैच कुल 31 मिनट तक चला. 

पहले गेम में फितरानी के पास सायना के बेहद तेज गेम का कोई जबाव नहीं था, लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने अच्छी वापसी की हालांकि अपनी ही गलतियों से वह अंक लुटा बैठीं. मैच का पहल अंक फितरानी ने ही लिया लेकिन सायना ने तुरंत ब्रेक तक 11-5 की बढ़त ले ली थी. ब्रेक के बाद सायना के लगातार स्मैश के कारण फितरानी सिर्फ एक अंक ले पाईं और 13 मिनट में ही 21-6 से पहला गेम हार गई. 

इससे पिछले दौर में भी सीधे सेटों में जीत हासिल की थी
दूसरे गेम में उन्होंने अच्छी वापसी की और भारतीय खिलाड़ी को 5-1 से पीछे कर दिया, लेकिन सायना ब्रेक तक 11-9 की बढ़त लेने में कामयाब रहीं. दूसरे गेम में भी सायना ने ब्रेक के बाद फितरानी पर अपना दबाव बनाया और जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया. सायना ने अंतिम-32 के मैच ईरान की सुरैया को सीधे गेमों में 21-7, 21-9 से मात दी और अंतिम-16 दौर में कदम रखा. 

इससे पहले में भी ज्यादातर वर्गों में जीत मिली थी
खेलों के  पांचवे दिन पुरुष युगल में भारत को दोनों मुकाबले में जीत मिली लेकिन मिश्रित युगल में भारत को दोनों मुकाबले में मुंह की खानी पड़ी थी. पीवी सिंधु ने अंतिम-32 के मुकाबले में वियतनाम की थी रांग वु को 58 मिनट तक चले तीन गेमों के मुकाबले में 21-10, 12-21, 23-21 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी. सिंधु ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की और वियतनाम की खिलाड़ी पर दबाव बनाते हुए इसे 21-10 से जीत लिया. 

वियतनाम की रांग ने दूसरे गेम में लय में वापसी की और सिंधु पर हावी होते हुए स्कोर 6-6 से बराबर किया. यहां सिंधु की गलतियों का फायदा उठाते हुए अटैक करते हुए रांग ने दूसरे गेम में 21-12 से जीत हासिल की. सिंधु ने इसके बाद अच्छे अंक लेकर वियतनाम की खिलाड़ी के खिलाफ 18-15 की बढ़त बनाई. रांग भी पीछे नहीं हटना चाहती थीं और उन्होंने दो अंक लेकर सिंधु के खिलाफ 18-18 से बराबरी कर ली. दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी का यह खेल बेहद रोमांचक हो चला था और दोनों का स्कोर 21-21 से बराबर था. यहां सिंधु ने तेजी दिखाकर अटैक करते हुए दो अंक लेकर तीसरा गेम 23-21 से अपने नाम कर अंतिम-16 में प्रवेश किया. 

युगल में भी है भारतीय टीम का  प्रीक्वर्टरफाइनल में मुकाबला
इस बीच एकल के अलावा युगल में भी भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ मैच जीतने में सफल रहे. अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला जोड़ी ने अंतिम-32 दौर में हांगकांग की एनजीए येउंग और एनजी विंग की जोड़ी को केवल 32 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-16, 21-15 से मात देकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया. महिला युगल वर्ग के एक मैच में रितूपरणा पांडा और आरती सारा सुनिल को थाईलैंड की फाटाईमास मुयेनवोंग ने 21-11, 21-6 से परास्त किया. पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अंतिम-32 दौर में हांगकांग की चुन हेई ताम और योनी चुंग की जोड़ी को 32 मिनटों में सीधे गेमों में 21-12, 21-14 से मात देकर अंतिम-16 में कदम रखा.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*