Railway अगले महीने देगा बड़ी सौगात, बिना इंजन वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन में होंगे ये फीचर्स

Railway अगले महीने देगा बड़ी सौगात, बिना इंजन वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन में होंगे ये फीचर्सनईदिल्ली: लंबे इंतजार के बाद अपनी तरह की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘T-18’ का ट्रायल सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है. T-18 सेमी हाई स्पीड मेट्रो की तरह खुद से चलने वाली ट्रेन होगी. यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है. नई लग्जीरियस ट्रेन T-18 के कोच से मौजूदा शताब्दी और इंटरसिटी के कोच से बदला जाएगा. हमारे सहयोगी अखबार डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में T-18 का पहला कोच आ सकता है. इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन का ट्रायल दिल्ली-आगरा-भोपाल रूट पर किया जा सकता है. चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी में इस ट्रेन का निर्माण हो रहा है और यह काम अंतिम चरण में चल रहा है. ट्रेन के रिकॉर्ड टाइम 16 महीने में तैयार होने की उम्मीद है.

T-18 ट्रेन के फीचर्स
– स्वचालित ट्रेन : 
T-18 स्वचालित ट्रेन होगी, यह बिना इंजन के ट्रैक पर दौड़ सकेगी.
– कोच : प्रत्येक ट्रेन में 16 कोच होंगे. कोच की दो क्लास एग्जीक्यूटिव और सेकेंड क्लास होंगी.
– पूर्णतया वातानुकूलित : पूरी ट्रेन पूर्णतया वातानुकूलित चेयरकार होगी. प्रत्येक सीट के लिए अलग फुटरेस्ट होगा. ड्राइवर का केबिन पर पूरी तरह वातानुकूलित होगा. एग्जीक्यूटिव क्लास की कुर्सियां पूरी घुमावदार होंगी. एग्‍जीक्‍यूटिव क्‍लास के कोच में अधिकतम 56 मुसाफिरों के बैठने की व्‍यवस्‍था होगी.
– ऑटोमेटिक दरवाजे : ट्रेन में एक कोच से दूसरे कोच में जाने के लिए ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर होंगे. इसके अलावा मेट्रो की तरह ट्रेन के एंट्री गेट भी पूरी तरह स्वचालित होंगे.
– फ्लोरिंग : ट्रेन में हेलोजन फ्री रबर ऑन रबर की फ्लोरिंग होगी.
– लाइट : प्रत्येक कोच में आधुनिक एलईडी लाइट होंगी, जिनका प्रकाश बहुत ही अच्छा होगा.
– खिड़कियां : ट्रेन के कोच में ग्लास की बड़ी- बड़ी खिड़कियां लगी होंगी. इसमें मेट्रो की तरह सिंगल ग्‍लास पैनल लगाया गया है.
– सामान रखने के लिए रैक : हर कोच में लगेज रैक लगी होगी.
– वाईफाई की सुविधा : ट्रेन में यात्रियों के लिए वाईफाई के साथ इंफोटेनमेंट की सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी. इसके अलावा, इस ट्रेन में जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफार्मेशन सिस्‍टम भी लगाया गया है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*