चेन्नई : केरल में एक नन के साथ हुए रेप का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में पीड़ित नन ने ईसाई धर्म के सबसे बड़े केंद्र वेटिकन को खत लिखा है. पीड़ित नन ने आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ खत लिखकर बाकि अन्य पीड़ितों के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है. वेटिकन को लिखे खत में नन ने उनके साथ हुए अपराध और अन्य लोगों के साथ हुए अपराध की जानकारी दी है.
राजनीतिक ताकतों से मामला दबाने की कोशिश-नन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नन ने अपने खत में बताया है कि बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने उन्हें कब-तब शिकार बनाया और कैसे उनके समर्थकों को चुप कराने की कोशिश की गई. लेटर में पीड़िता ने लिखा- बिशप ने अपने पैसे और राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल मामले को दबाने और कमजोर करने के लिए किया. खत में आगे नन ने लिखा है कि बिशप मुलक्कल ने 2014 से 2016 के बीच उसका यौन उत्पीड़न किया. इसके अलावा पीड़ित नन ने ये भी लिखा है कि न्याय के लिए वो किन-किन लोगों के पास गई.
शीर्ष अधिकारी अटका रहे हैं जांच में रोड़ा
एक नन ने आरोप लगाया, ‘‘हमें पुलिस उपाधीक्षक की जांच में पूर्ण विश्वास है, लेकिन शीर्ष पुलिस अधिकारी उन्हें स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करने नहीं दे रहे हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वे जांच में देरी कर रहे हैं और मामले में रोड़े अटकाने का प्रयास कर रहे हैं.’’ डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने कहा कि इस समय जांच अपराध शाखा को नहीं सौंपा गया है. उन्होंने बताया, ‘‘इस समय अपराध शाखा को जांच सौंपने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है.’’ बेहरा ने कहा कि उन्होंने एर्नाकुलम रेंज के आईजी विजय शंकर को जितना जल्दी संभव हो सके उतना जल्दी जांच को पूरा करने का निर्देश दिया है.
कई मामलों में फंसे हुए हैं बिशप फ्रैंको
खत में आगे लिखा है कि वह मदद के लिए कई लोगों के पास गई, लेकिन किसी भी शख्स ने उसकी मजद नहीं की. बता दें कि इससे पहले जालंधर की चर्च के बिशप फ्रैंको पर नन के साथ काफी समय तक यौन शोषण करने का आरोप लगा है. इसके लिए देशभर में नन द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक पुलिस बिशप की गिरफ्तारी नहीं होती है वह प्रदर्शन को जारी रखेंगे.
विधायक ने दिया नन के खिलाफ आपत्तिजनक बयान
गौरतलब है कि जालंधर के एक बिशप फ्रेंको मुलक्कल द्वारा केरल की एक नन के यौन शोषण का मामला सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले इस मामले में केरल में बड़ी संख्या में ननों ने प्रदर्शन कर फ्रेंको मुलक्कल की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी. हालांकि पुलिस अब तक इस मामले में किसी नतीजे या कार्रवाई तक नहीं पहुंची है, लेकिन इसी दौरान केरल के एक निर्दलीय विधायक ने नन के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर नए विवाद को जन्म दे दिया है.
नन को विधायक ने बताया प्रॉस्टिट्यूट
मीडिया के साथ बातचीत में पीसी जॉर्ज नाम के इस विधायक ने पीड़ित नन को प्रॉस्टिट्यूट तक कह दिया. मीडिया से बातचीत में इस विधायक ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं कि वह एक प्रॉस्टिट्यूट है. 12 बार कोई चीज आपके लिए मजा है, तो 13वीं बार में वह आपके लिए रेप हो जाती है. जब उसके साथ 12 बार ऐसा हो रहा था तब वह कहां थी. तब उसने किसी से क्यूं नहीं कहा. जब यह पहली बार हुआ तब उसने शिकायत क्यों नहीं की.
Bureau Report
Leave a Reply