नईदिल्ली: दिल्ली पुलिस को गुरुवार(20 सितंबर) को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक चाइना के बिजनेस मैन को जासूसी के संदेह पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान चार्ली पेंग के रूप में की है. गिरफ्तारी के बाद चीन के जासूस को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
आधार कार्ड और पासपोर्ट बरामद
चीन के इस जासूस के पास से पुलिस को भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड मिला है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, चार्ली का पासपोर्ट मणिपुर से जारी किया गया है, जबकि आधार कार्ड पर दिल्ली के द्वारका इलाके का पता दिया गया है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने चार्ली के बॉस को हिरासत में लिया है. चार्ली पेंग के बॉस से एक फॉर्च्यूनर कार, साढ़े तीन लाख भारतीय करेंसी, 2000 हज़ार डॉलर, 22 हाज़र थाई करेंसी मिली है.
गुरुग्राम में चला रहा था कंपनी
सूत्रों के मुताबिक, चार्ली गुरुग्राम के डीएलएफ में रह रहा था और वहीं से अपनी कंपनी चला रहा था. सूत्रों का ये भी कहना है कि चार्ली अपने काम के अलावा मनी एक्सचेंज का भी काम करता था, इसलिए उसका संपर्क कई बड़े हावाला कारोबारियों से हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि चार्ली के तार देश के बड़े हवाला कारोबारियों से जुड़े होने के संकेत मिलने के बाद उनकी तलाश में कागजातों की छानबीन की जा रही है.
कैसे मिला चार्ली को पासपोर्ट?
पुलिस के पास से जो भारतीय पासपोर्ट मिला है, वह मणिपुर का है. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, चार्ली पांच साल पहले भारत आया था और मणिपुर में रहने वाली एक लड़की से शादी के बंधन में बंधा. मणिपुर की लड़की से शादी करने के बाद चार्ली ने भारतीय पासपोर्ट बनवाया और फिर गुरुग्राम में आकर रहने लगा. हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिरकार चार्ली ने दिल्ली के द्वारका के पते पर आधार कार्ड कैसे बनवाया.
Bureau Report
Leave a Reply