भारत में गांजा लीगल कराना चाहते हैं उदय चोपड़ा, यूजर्स ने कहा- कंट्रोल उदय कंट्रोल

भारत में गांजा लीगल कराना चाहते हैं उदय चोपड़ा, यूजर्स ने कहा- कंट्रोल उदय कंट्रोलनईदिल्ली: आजकल आम से लेकर खास लोग सभी अपनी राय सोशल मीडिया पर रखते है. बॉलीवुड से जुड़े सेलेब्रिटी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं लेकिन कभी-कभी ये बॉलीवुड सेलेब्रिटी कुछ ऐसा लिख देते हैं, जिस पर वो जमकर ट्रोल भी हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है. बॉलीवुड अभिनेता उदय चोपड़ा ने नशीले पदार्थ गांजा को लेकर सोशल मीडिया ट्विटर पर अपनी राय रखी हैं, जिसमें वो चाहते हैं कि भारत में गांजा को लीगल देना चाहिए. इसके लिए उन्होंने अपने तर्क भी दिए है.

उदय चोपड़ा ने अपने इस ट्वीट में लिखा है, ‘मुझे लगता है कि मारिजुआना को भारत में लीगल कर देना चाहिए. सबसे पहले तो यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है. दूसरा, मुझे यह लगता है कि यदि इसे लीगल कर दिया जाए और इस पर टैक्स लगा दिया जाए तो यह एक भारी राजस्व का स्रोत हो सकता है. इसके अलावा और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके बहुत से मेडिकल बेनिफिट्स हैं’

आगे उदय ने अपने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मैं इसका इस्तेमाल नहीं करता हूं लेकिन मैं वास्तव इसके साथ हमारे इतिहास को देखते हुए यह सोचता हूं कि इसे लीगल करना एक बुद्धिमतापूर्ण कदम होगी.’ 

उदय के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कोई कह रहा है, ‘कंट्रोल उदय कंट्रोल’ तो कोई कह रहा है, ‘इसके पास जो गांजा है वो मुझे चाहिए.’ 

आपको बता दें कि उदय चोपड़ा बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा के बेटे है और आदित्य चोपड़ा के भाई है. उदय ने ‘मोहब्बतें’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो ‘धूम’ और ‘धूम 2’ में भी नजर आए थे. हालांकि बाद में इनकी कई फिल्में फ्लॉप साबित हुई, जिसके बाद से इन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*