गुजरात: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सोमवार को लखनऊ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गुजरात में हुए बिहार-यूपी के लोगों पर हुए हमलों के पीछे कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया. रूपाणी ने गुजरात की हिंसा को कांग्रेस के एक विधायक की सुनियोजित साजिश बताया.
रूपाणी ने कहा कि गुजरात सरकार ने कांग्रेस की साजिश को विफल कर दिया है. आज परिस्थिति नियंत्रण में है और गुजरातियों के साथ-साथ उत्तर व दक्षिण भारतीय दूध में चीनी की तरह मिलजुल कर रह रहे हैं.
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रूपाणी की संयुक्त प्रेसवार्ता में रूपाणी ने कहा कि हिंसा मामले में गुजरात सरकार ने 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें 50 से ज्यादा लोग कांग्रेस कार्यकर्ता निकले.
उन्होंने कहा कि यह हिंसा 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण के कार्यक्रम को देखते हुए कांग्रेस के विधायक की सुनियोजित साजिश की थी.
पत्रकारों के यह पूछने पर कि अगर कांग्रेस विधायक जिम्मेदार हैं तो उनके खिलाफ आपने मुकदमा क्यों नहीं दर्ज कराया? जवाब में रूपाणी ने कहा, “अल्पेश ठाकोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कानूनी प्रक्रिया चल रही है.”
ज्ञात हो कि बीते दिनों गुजरात से हजारों की संख्या में बिहार को लोग भी वहां से पलायन कर अपने-अपने घर वापस आ गए हैं. इसको लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. बिहार के लोगों पर हमले भी किए गए थे, जिसमें बिहार कांग्रेस के सहप्रभारी अल्पेश ठाकोर के संगठन का हाथ बताया गया.
Leave a Reply