सीट शेयरिंग पर NDA में अंतिम दौर की बातचीत जारी, आज औपचारिक ऐलान संभव.

सीट शेयरिंग पर NDA में अंतिम दौर की बातचीत जारी, आज औपचारिक ऐलान संभव.पटना: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम दौर की बातचीत जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में तीनों पार्टी के सीनियर नेताओं के बीच बैठकों का सिलसिला जारी है. कौन कितनी और किस सीट पर लड़ेगा इसको लेकर मंथन जारी है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी शुक्रवार से दिल्ली में ही हैं.

इससे पहले शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली लोजपा नेता चिराग पासवान के साथ दो-दो बार मीटिंग कर चुके हैं. खबर है कि बातचीत का दौर समाप्त होते ही तीनों पार्टी के सीनियर नेताओं के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट शेयरिंग की जानकारी दी जाएगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों पार्टी जहां 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं, लोजपा के खाते में 6 लोकसभा और एक राज्यसभा की सीट गई है.

सीट शेयरिंग जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि बड़े नेता दिल्ली में हैं, वहां उनकी बात हो रही होगी. मुझे उम्मीद है कि आज सबका फैसला हो जाएगा. चिराग पासवान के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी सवाल उठाए गए हैं, मेरे हिसाब से सही है. उन्होंने कहा कि चिराग जल्द से जल्द बंटवारा चाहते हैं, जिससे कि तैयारी हो सके.

वहीं, सीट बंटवारे पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि एनडीए के नेता पहले भी मिलते रहे हैं. सीट बंटवारा आसानी से हो जाएगा. कल भी एनडीए के बड़े नेता मिले थे, आज भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि आरजेडी का कोई सपना साकार नहीं होने वाला नहीं है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*