नईदिल्लीः केरल के आरएसएस नेता की हत्या की साजिश के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक अफगानिस्तान का नागरिक है. जबकि एक आरोपी केरल का रहने वाला है, तीसरा आरोपी दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक तीनों आरोपी केरल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के किसी नेता की हत्या की साजिश रच रहे थे. ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि साजिश के पीछ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ था.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की हरकत पर भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ लगातार नजर रखे हुए था. फोन इंटरसेप्ट और कई अहम खोजबीन के आधार पर रॉ की मदद से स्पेशल सेल ने इन आरोपियों को दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोहम्मद सा बइफी (अफगानिस्तान निवासी), शेख रियाजुद्दीन (दिल्ली का रहने वाला) और मुहथसिम केरल का रहने वाला है.
इन आरोपियों की आरएसएस नेता की हत्या की प्लानिंग थी ताकि दंगे भड़क सके. हालांकि दिल्ली पुलिस आरएसएस नेता का नाम खुलकर नहीं ले रही है.
Bureau Report
Leave a Reply