नई दिल्ली. मारुति की कुछ कारें 10,000 रुपए तक महंगी हो गई हैं। कंपनी ने बुधवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि बढ़ी हुई कीमतें गुरुवार से लागू हो जाएंगी। हालांकि, यह नहीं बताया कि कौन-कौन से मॉडल के रेट बढ़ाए गए हैं।
2.53 लाख रुपए से 11.45 लाख तक की गाड़ियां बेचती है मारुति
मारुति देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। यह एंट्री लेवल की अल्टो से लेकर प्रीमियम सेगमेंट की एस-क्रॉस जैसी गाड़ियां बेचती है। दिल्ली में इन गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमत 2.53 लाख रुपए से 11.45 लाख रुपए तक है।
मारुति ने दिसंबर में ही ये घोषणा कर दी थी कि नए साल में कारों के दाम बढ़ाएगी। कंपनी का कहना है कि कच्चा माल महंगा होने और करंसी एक्सचेंज रेट बढ़ने की वजह से प्रोडक्शन कॉस्ट में इजाफा हुआ है। इसलिए, कारों की कीमत बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा।
Leave a Reply