नईदिल्ली: अयोध्या समेत देश के अन्य इलाकों के संत मांग कर रहे हैं कि राम जन्म भूमि में ही भगवान राम का भव्य मंदिर
कहा जा रहा है कि यह देश का सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन होगा. इसमें लगभग एक लाख लोगों के रुकने की व्यवस्था होगी. यह रेलवे स्टेशन 21 महीनों में 2020 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है. राम मंदिर का काम तो नहीं शुरू हो पाया है. लेकिन अयोध्या का राम मंदिर मॉडल रेलवे स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है.
वहीं अयोध्या मसले के पक्षकार इकबाल अंसारी और अयोध्या के संतों ने भी अयोध्या रेलवे स्टेशन को राम मंदिर मॉडल जैसा निर्माण की शुरुआत होने पर खुशी जाहिर की है. इकबाल अंसारी का कहना है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन के निर्माण से अयोध्या का विकास होगा.
बता दें कि पिछले साल फरवरी में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा था कि अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर राम मंदिर का मॉडल बनाया जाएगा. उन्होंने रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की थी. रेल राज्य मंत्री व संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने बताया था कि रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण पर करीब 80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
Bureau Report
Leave a Reply