कर्नाटक: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस पर भड़के. मीडिया के इस सवाल पर कि कांग्रेस विधायक सिद्धरमैया को अपना मुख्यमंत्री मानते हैं? कुमारस्वामी ने भड़कते हुए जवाब दिया कि कांग्रेस अब नेता अपनी सीमा लांघ रहे हैं. कांग्रेस को इन नेताओं पर कंट्रोल करना चाहिए. अगर वे इस तरह से ही ऐसी बातें जारी रखते हैं तो मैं मुख्यमंत्री पद से पीछे हटने को तैयार हूं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को इन मुद्दों पर नजर रखनी चाहिए, मैं इनके लिए जिम्मेवार व्यक्ति नहीं हूं.
बता दें कि 25 जनवरी को ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया था कि जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार को गिराने के लिए विपक्षी बीजेपी अपना ऑपरेशन लोटस जारी रखे हुए है और उसने ‘उपहार’ के माध्यम से कांग्रेस विधायक को अपने पाले में लाने का प्रयास किया है. वहीं बीजेपी ने इस आरोप को खारिज कर दिया था.
कथित रूप से की गई इस पेशकश के पीछे बीजेपी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि विधायक ने उन्हें बताया है कि उन्होंने उपहार ठुकरा दिया. दूसरी ओर इस दावे को बकवास करार देते हुए येदियुरप्पा ने पलटवार किया था कि कुमारस्वामी ने एक बीजेपी विधायक को लालच देने की कोशिश की. कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘ऑपरेशन लोटस जारी है. उन्होंने (बीजेपी वालों ने) एक कांग्रेस विधायक को फोन कर उनसे पूछा कि कहां उपहार भेजना है.’’
Bureau Report
Leave a Reply