24 मेगापिक्सल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ लॉन्च हुआ Honor 10 Lite

24 मेगापिक्सल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ लॉन्च हुआ Honor 10 Liteनईदिल्लीः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावेई के सब ब्रांड हॉनर ने अपने नए फोन Honor 10 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया है. हॉनर ने इस फोन को भारत से पहले चीन में लॉन्च किया है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को सिर्फ फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से खरीद सकते हैं और यह Honor India Store में भी उपलब्ध रहेगा. हॉनर टेन लाइट को कंपनी ने तीन कलर में भारत में लॉन्च किया है. स्काई ब्लू कलर, मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर. Honor ने पिछले साल Honor 9 Lite लॉन्च किया था और यह स्मार्टफोन उसी का अपग्रेड मॉडल होगा. Flipkart पर Honor 10 Lite का पेज पहले ही लाइव हो चुका है, ऐसे में यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव रहेगा.

Honor 10 Lite के फीचर्स

कंपनी ने इस फोन की घोषणा पिछले साल 2018 को नवंबर के महीने में थी. Honor 10 Lite डुयल सिम के साथ आता है. कंपनी ने फोन में 6.21 इंच की फुल IPS LCD डिस्प्ले दी है जो पूरी तरह से वाइब्रेंट है. इस फोन में एनड्रॉयड 9 का सपोर्ट दिया गया है. हॉनर 10 Lite किरीन 710 चिपसेट पर चलता है. कंपनी का यह फोन दो वेरिएंट में आता है. एक 4GB रैम के साथ 64GB मेमोरी के साथ और दूसरा 6GB रैम के साथ 64GB मेमोरी का. दोनो ही वेरिएंट की मेमोरी के माध्यम से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. आपको बता दें कि मेमोरी कार्ड को यूज करने पर आप एक ही सिम का प्रयोग कर सकेंगे. Honor 10 Lite डुअल 4G वीओएलटीई को भी सपोर्ट करता है. एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आता है. ग्रेडिएंट फिनिश के साथ फोन के बैक में 3D कर्व्ड डिजाइन है.  फोन में 3,400mAh की बैटरी दी  गई है.

यह है Honor 10 Lite का कैमरा फीचर
Honor 10 Lite का सबसे बड़ा फीचर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस वाला 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का होगा. दोनों कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा. 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरे में  8 अलग-अलग मोड भी दिए जाएंगे

यह होगी स्मार्टफोन की कीमत
हॉनर ने इस फोन में 90% का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो का डिस्प्ले दिया है. हॉनर ने 4जीबी के साथ 64जीबी वाले मेमोरी की कीमत 13,999 रुपये रखी है जबकी 6जीबी के साथ 64जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन की सेल 20 जनवरी 2019 को रात 12 बजे शुरू होगी. कंपनी ने रिलायंस जियो के नए यूजर्स के लिए एक इंट्रोडक्ट्री ऑफर भी पेश किया है

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*