पाकिस्‍तान ने लगातार 7वें दिन की गोलाबारी, कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्‍तान ने लगातार 7वें दिन की गोलाबारी, कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाबनईदिल्‍ली: पाकिस्‍तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार सीजफायर उल्‍लंघन कर रहा है. बुधवार और गुरुवार की दरम्‍यानी रात पाकिस्‍तानी सेना की ओर से जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले के कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में पूरी रात गोलीबारी की गई. यह गोलाबारी बुधवार शाम को शुरू हुई थी. पाकिस्‍तानी सेना ने इस दौरान रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. हालांकि इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. पाकिस्‍तान की ओर से की गई इस गोलीबारी का भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया. बताया जा रहा है कि गोलीबारी गुरुवार सुबह 7 बजे के करीब बंद हुई है.

अधिकारियों के अनुसार बुधवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में शाम सात बजे मेंढर, बालाकोट और कृष्णा घाटी उप सेक्टरों में अग्रिम चौकियों और नागरिक बस्तियों पर भारी मोर्टार गोलाबारी की और छोटे हथियारों से भी गोलियां चलाईं. भारतीय सैनिकों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. मंगलवार को जम्मू, राजौरी और पुंछ जिलों के अधिकतर क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर रात भर भारी गोलाबारी एवं गोलीबारी हुई.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*