नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस बजट 2019-20 में किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत कर रहे हैं. इसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को फायदा किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. इससे 12 करोड़ किसानों परिवारों को फायदा होगा. इसका पैसा सीधा किसानों के खाते में आएंगे.
गोयल ने कहा कि यह योजना एक दिसंबर 2018 से लागू मानी जाएगी और किसानों को दो हजार रुपये की पहली पहली किस्त जल्द मिलेगी. सरकार दो-दो हजार रुपये की तीन किश्तों में यह पैसा सालाना देगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस निधि का पूरा खर्च उठाएगी.
Bureau Report
Leave a Reply