गुजरात: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए बीजेपी ने गुजरात से अपने 3 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में पोरबंदर, बनासकांठा और पंचमहल सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को यह सूची सार्वजनिक की. पार्टी ने बनासकांठा लोकसभा सीट से चार बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री हरिभाई पटेल का टिकट काट दिया है. इस सीट से बीजेपी ने इस बार विधायक और गुजरात सरकार में मंत्री रहे पर्बत भाई पटेल को टिकट दिया है. पर्बत भाई पटेल बनासकांठा जिले की थराड़ विधानसभा सीट से विधायक हैं.
इसके अलावा बीजेपी ने पोरबंदर लोकसभा सीट से 3 बार के सांसद विठ्ठलभाई रादड़िया का भी टिकट काट दिया है. रादड़िया की जगह इस बार रमेश धडुक को टिकट दिया गया है. पंचमहल लोकसभा सीट से भी बीजेपी ने इस बार बदलाव किया है. पार्टी ने यहां से दो बार के सांसद प्रभातसिंह चौहान की जगह रतन सिंह को टिकट दिया है.
Leave a Reply