नईदिल्ली: बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी को 2002 में गुजरात दंगे के दौरान नरोदा पटिया में हुई हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है. कोर्ट ने स्वास्थ्य कारणों से जमानत दी है. बाबू बजरंगी आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. बजरंगी ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी.याचिका में कहा गया था कि वो शारीरिक रूप से ठीक नहीं है और कुछ वक्त पहले उसकी बाईपास सर्जरी भी हुई है.बजरंगी ने हाईकोर्ट के फैसले को भी चुनौती दी हुई है.
Bureau Report
Leave a Reply