अब जल्द तैयार होगा जेवर एयरपोर्ट, जमीन अधिग्रहण की रोक की मांग वाली याचिका खारिज

अब जल्द तैयार होगा जेवर एयरपोर्ट, जमीन अधिग्रहण की रोक की मांग वाली याचिका खारिजनोएडा: इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ‘जेवर ग्रीन फील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा’ बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण के काम पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज होने के बाद हवाईअड्डा बनने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है. किशोरपुर गांव के ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सात याचिकाएं दायर कर जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना रद्द करने का अनुरोध किया था.

94 हेक्टेयर जमीन सरकारी
जेवर हवाईअड्डे के लिए रोही, परोही, दयानतपुर, बनबारीवास, किशोरपुर, रन्हेरा गांव में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. कुल 1,334 हेक्टेयर जमीन ली जानी है. इसमें 94 हेक्टेयर जमीन सरकारी है. जमीन अधिग्रहण की धारा 19 की कार्रवाई चल रही है.

ये की थी मांग
किशोरपुर गांव के ग्रामीण योगेश, महेश कुमार, देवदत्त, चंद्रभान, कुंवरपाल सिंह आदि ने जमीन अधिग्रहण के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. उन्होंने अधिग्रहण की अधिसूचना रद्द करने के साथ ही धारा 11 व 19 की कार्रवाई पर स्थगन की मांग की थी.

इतने करोड़ की लागत से तैयार होगा हवाई अड्डा 
जेवर हवाईअड्डे का निर्माण तकरीबन 20,000 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. प्रति वर्ष लगभग 50 लाख यात्री इसकी सेवा ले पाएंगे. 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*