पं बंगालः लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की नजर पश्चिम बंगाल पर है. इसलिए पीएम मोदी लगातार पश्चिम बंगाल में दौरा कर रहे हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में जनसभा को संबोधित किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां दीदी (ममता बनर्जी) पर जमकर निशाना साधा. यहां तक की उन्हें चेतावनी दी है कि उन्होंने विश्वासघात किया है इसलिए 23 मई के बाद उनका बच पाना मुश्किल होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि यहां दावा किया है कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में जनता के साथ विश्वासघात किया है. इसलिए चुनाव के रिजल्ट 23 मई के बाद उनका बच पाना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि रिजल्ट के बाद चारों तरफ जब कमल खिलेगा तो आपके विधायक आपको छोड़ कर भाग जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि दीदी के 40 विधायक आज भी उनके संपर्क में है.
पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही दीद के स्पीड ब्रेकर से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का इन दिनों काफी गुस्सा निकल रहा है. वह मोदी से इतनी गुस्सा हैं कि उनके कार्यकर्ता भी सामने जाने से डर रहे हैं. उन्हें लगता है कि मोदी का गुस्सा कहीं मुझपर न बरस जाए.
Leave a Reply