सोलापुर में बोले PM मोदी, ‘जानता हूं शरद पवार युद्ध के मैदान से क्यों भाग गए’

सोलापुर में बोले PM मोदी, 'जानता हूं शरद पवार युद्ध के मैदान से क्यों भाग गए'सोलापुर: लोकसभा चुनावों के प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के सोलापुर में जनसभा को संबोधित किया. सोलापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग दिल्ली में एसी कमरों में बैठे रहते हैं, उन्हें जमीनी हकीकत का पता नहीं चलता. लेकिन मुझे पता है कि शरद पवार युद्ध के मैदान से क्यों भाग गए. 

राहुल गांधी पर किया जमकर प्रहार
सभी मोदी चोर क्यों है बयान को लेकर राहुल गांधी को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बयान देकर उस पिछड़े समुदाय की छवि खराब करने की कोशिश की है जिससे वह ताल्लुक रखते हैं. मोदी ने कहा कि शरद पवार की ‘‘वंशवाद की राजनीति’’ की आलोचना की और दावा किया कि राकांपा प्रमुख माधा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी मैदान से इसलिए ‘‘भाग’’ गए क्योंकि उन्हें अपनी हार का अहसास हो गया था.

मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस और उसके सहयोगियों का कहना है कि समाज में सभी मोदी चोर हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने मेरी पिछड़ी जाति को अपशब्द कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस बार तो उन्होंने सीमाएं ही लांघ दीं और पूरे पिछड़े समुदाय को अपशब्द कह डाले.’’ 

राहुल गांधी ने हाल ही में कथित तौर पर कहा था, ‘‘मेरा एक प्रश्न है. सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों होता है, भले ही वह नीरव मोदी हो, ललित मोदी हो और नरेंद्र मोदी हो? हमें नहीं पता कि ऐसे और कितने मोदी आएंगे.’’ 

मोदी ने गांधी की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘‘नामदार’ ने पहले ‘चौकीदार चोर है’ कहा था. अब वे एक पिछड़े समुदाय (मोदी समुदाय) की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. पिछड़े समुदाय से होने के कारण मैं इस पीड़ा का आदी हो गया हूं.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पिछड़े समुदाय की मेरी पृष्ठभूमि को लेकर कई वर्षों से मेरा अपमान करती आई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस प्रकार के हमलों का आदी हो गया हूं. अब वे मुझे बदनाम करते हुए पूरे समुदाय की छवि खराब कर रहे हैं. यदि आप पूरे समुदाय को अपमानित करने की कोशिश करते हैं तो मैं यह नहीं सहूंगा. मुझे चोर कह कर पूरे पिछड़े समुदाय को यह तमगा क्यों दिया जाए.’’ 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*