Apollo Hospital के मालिक की बेटी का वोटर लिस्‍ट से कटा नाम, बोलीं- “यह मेरे जीवन का सबसे बुरा दिन”

Apollo Hospital के मालिक की बेटी का वोटर लिस्‍ट से कटा नाम, बोलीं- "यह मेरे जीवन का सबसे बुरा दिन"नईदिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान के दौरान अपोलो अस्पताल के संस्थापक प्रताप रेड्डी की बेटी शोभना कामिनेनी ने कहा कि उन्हें उस समय ठगे जाने का एहसास हुआ, जब एक मतदाता अधिकारी ने कहा कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है. उन्‍होंने वोट न डाले जाने पर अफसोस जाहिर किया.

शोभना ने मतदान केंद्र के बाहर खड़े होकर अपना मतदाता पहचान पत्र दिखाते हुए एक वीडियो जारी किया. इसमें उन्‍होंने कहा कि एक भारतीय नागरिक के तौर पर यह मेरे लिए सबसे बुरा दिन है. सिर्फ वोट देने के लिए विदेश दौरे से भारत लौटीं शोभना ने कहा कि मैं अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए आई थी. मैं बूथ पर गई और मुझे बताया गया कि मेरा नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है.

उन्‍होंने आगे कहा कि पिछले साल दिसंबर में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनावों में उन्‍होंने इसी बूथ अपना वोट डाला था.

शोभना ने कहा कि “क्या मुझे इस देश में नहीं गिना जाता? क्या मेरा वोट महत्वपूर्ण नहीं है? यह एक नागरिक के रूप में मेरे खिलाफ अपराध है और मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी.”

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*