PM मोदी ने CCTV लगा रखे हैं, कांग्रेस को वोट दिया तो पकड़े जाओगे: BJP विधायक

PM मोदी ने CCTV लगा रखे हैं, कांग्रेस को वोट दिया तो पकड़े जाओगे: BJP विधायकगांधीनगर: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) में बदजुबानी के बाद नेता वोटरों को डराने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. गुजरात के विधायक ने रमेश कटरा ने कहा प्रचार के दौरान वोटरों को धमकाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर जगह कैमरा लगा रखा है. कौन बीजेपी को वोट देगा कौन कांग्रेस को ये उन्हें पता चल जाएगा.

फतेपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रमेश कटारा ने कहा कि वोटरों को धमकी भरे लहजे में कहा कि जो कोई भी बीजेपी को वोट नहीं देगा उसे सरकारी लाभ नहीं मिलेगा. भाषण का यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी को वोट नहीं दिया है, तो पीएम मोदी कम काम देंगे. पीएम मोदी बस्ती का पैसा भी आपके खाते में नहीं डालेंगे. मोदी कैमरे में बैठे-बैठे सब देख रहे हैं कि किस बूथ पर किसने बीजेपी को वोट दिया और किसने कांग्रेस को. अगर आप भाजपा को वोट नहीं देते हैं और कांग्रेस को देते हैं तो बहेतर नहीं होगा.

रमेश कटारा के विवादित बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि गंदी भाषा का प्रयोग करना और मतदाताओं के साथ दुर्व्यवहार उचित नहीं है. गुजरात राज्य के मतदाताओं को डराने-धमकाने से वोट डालना कहना ये योग्य नहीं है. गुजरात के नागरिक नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. इसलिए 26 की 26 सीटें भेजने का मन बना लिया है, इसलिए गलत बातें ना करें. किसी भी पार्टी और विधायक का इस तरह का घिनौना व्यवहार उचित नहीं है.

 इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश प्रमुख जीतु वाघानी, विधायक मधु श्रीवास्तव, कैबिनेट मंत्री कुंवरजी बाविलिया के बाद अब फतेपुरा के बीजेपी के विधायक ने वोट के लिए वोटरों को धमकाया है. मालूम हो कि चुनाव प्रचार में गलत बयानबाजी के लिए चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीएसपी प्रमुख मायावती, बीजेपी सांसद मेनका गांधी, सपा नेता आजम खान पर कार्रवाई कर चुकी है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*