SIAM की रिपोर्ट में खुलासा, 2018-19 में मारुति की यह कार सबसे ज्यादा बिकी

SIAM की रिपोर्ट में खुलासा, 2018-19 में मारुति की यह कार सबसे ज्यादा बिकीनईदिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया की हैचबैक कार ऑल्टो (Alto) 2018-19 में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री वाहन रहा. बाजार में सबसे ज्यादा बिके 10 यात्री वाहनों में सात मारुति सुजुकी के कारखाने के और तीन हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) हैं. सियाम के आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) की रिपोर्ट के अनुसार 2018-19 में सर्वाधिक 2,59,401 लाख ऑल्टो कारें बिकीं. 2017-18 में यह आंकड़ा 2,58,539 इकाइयों पर था. 

मारुति की सेडान कार डिजायर 2,53,859 इकाइयों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही. 2017-18 में 2,40,124 डिजायर कारों की बिक्री हुई थी. इस दौरान डिजायर का पुराना मॉडल भी दूसरे स्थान पर रहा था. कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार स्विफ्ट यात्री वाहन श्रेणी में तीसरे स्थान पर रही. 2017-18 में 1,75,928 इकाइयों के मुकाबले 2018-19 में 2,23,924 स्विफ्ट कारें बिकीं. वहीं , बलेनो 2018-19 में 2,12,330 इकाइयों की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही. 2017-18 में 1,90,480 इकाइयों की बिक्री हुई थी. 

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, एसयूवी विटारा ब्रेजा 2018-19 में पांचवें स्थान पर रही. इस दौरान 1,57,880 इकाइयों की बिक्री हुई. 2017-18 में 1,48,462 विटारा ब्रेजा की बिक्री हुई थी. हुंडई मोटर की प्रीमियम हैचबैक एलिट आई 20 की 1,40,225 इकाइयों की बिक्री हुई. यह छठे पायदान पर रही. 2017-18 के दौरान 1,36,182 इकाइयों की बिक्री हुई थी. वहीं , 2018-19 में ग्रांड आई 10 सातवें स्थान पर रही. इस दौरान 1,26,041 इकाइयों की बिक्री हुई , जो एक साल पहले 1,51,113 इकाइयों पर थी. 

हुंडई की एसयूवी क्रेटा 1,24,300 इकाइयों की बिक्री के साथ यात्री वाहन श्रेणी में आठवें स्थान पर रही. 2017-18 में 1,07,136 इकाइयां बेची गई थी. मारुति सुजुकी की वैगन आर नौवें स्थान पर रहीं. 2018-19 के दौरान इसकी कुल 1,19,649 इकाइयां बिक्रीं. पिछले वित्त वर्ष में 1,68,644 इकाइयों की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही थी. यात्री वाहनों में सेलेरियो दसवें स्थान पर रही. इस दौरान , सेलेरियो की 1,03,734 इकाइयों की बिक्री हुई , जो कि 2017-18 में 94,721 इकाइयों पर थी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*