उत्‍तराखंड के जंगलों में आग, टिहरी में कई हेक्‍टेयर वन जलकर राख

उत्‍तराखंड के जंगलों में आग, टिहरी में कई हेक्‍टेयर वन जलकर राखटिहरी: टिहरी जनपद के जंगल इन दिनों भीषण आग के चपेट में हैं. जिले के कोई भी रेंज इन आग से अछूती नहीं हैं. यहां जंगल धू-धूकर जल रहे हैं. इससे वन संपदा को भारी नुकसान पंहुच रहा है. जंगलों में लगी आग पर काबू पाना वन विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है.जंगलों में लगी आग के चलते वातावरण में धुंध छाई हुई है. जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है. जिला मुख्यालय के पास बुडोगी के जंगल में लगी आग से कई हेक्‍टेयर वनों को नुकसान पंहुचा है.

घनसाली, प्रतापनगर, जाखणीधार, चम्बा, नरेन्द्र नगर, थौलधार और जौनपुर के जंगल धू-धूकर जल रहे हैं. चारों ओर फैली आग के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी हो गई है. यही आलम अगर कुछ दिन और रहा तो वन संपदा को खासा नुकसान पंहुचेगा. आग के कारण यात्रा मार्गों पर भी खतरा बना हुआ है. जंगलों में लगी आग से पेड़ और पत्थरों के गिरने की संभावना बनी हुई हैं. भारी धुंध होने के चलते दमा-अस्‍थमा के मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डीएफओ टिहरी कोको रोसे का कहना है कि जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*