नईदिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने हरियाणा में करीब 64 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं. ईडी की ओर से जब्त की गई यह संपत्ति नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से संबंधित है.
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बुधवार को जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक हरियाणा के पंचकुला के सेक्टर 6 के प्लॉट नंबर सी-17 को जब्त किया गया है.
ईडी के मुताबिक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को यह संपत्ति आवंटित की गई थी.
प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार पंचकुला की यह संपत्ति एजेएल को वर्ष 1982 में आवंटित की गई थी. ईडी के मुताबिक पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस संपत्ति के आवंटन में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एजेएल को लाभ पहुंचाया. पूर्व सीएम हुड्डा ने हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के नियमों और नीतियों को ताक पर रखा.
Bureau Report
Leave a Reply