पंजाब में लोगों से बोलीं प्रियंका गांधी- मेरा घरवाला पंजाबी है…

पंजाब में लोगों से बोलीं प्रियंका गांधी- मेरा घरवाला पंजाबी है...नईदिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के प्रचार में जुटी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पंजाब की रैली में कुछ ऐसा कहा, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. मंगलवार को पंजाब भठिंडा में प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाषण की शुरुआत पंजाबी में की. 

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मेरा घरवाला पंजाबी है, हर मुसीबत दा सामना ओहनां ने मुस्करांदे होए कीता. मैं पंजाबियां दी धरती ते पंजाबी कौम नू सलाम करदी हां. पंजाबी कौम हर मुश्किल दा सामना डटके करदी है अते सदा खुश रहंदे हुए चढ़दी कला विच्च रहंदी है.’ अर्थार्त प्रियंका ने कहा, ‘मैं यहां बहुत खुश हूं, मेरे पति पंजाबी हैं. वे खुशी के साथ कठिनाइयों का सामना करते हैं, मैं पंजाब के लोगों और उनकी धरती को सलाम करती हूं. पंजाबी लोग हर मुश्किल का डटकर सामना करते हैं और हमेशा खुश रहते हैं.’

‘बीजेपी की तरह हम नकारात्मक नहीं’
उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी चुनाव हार रही है. उम्मीद है कि दिल्ली में भी परिणाम अच्छे आएंगे.’ पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान किए वादों पर नहीं बोलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का चुनाव प्रचार बीजेपी के चुनाव प्रचार जितना नकारात्मक नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हमने आम आदमी को प्रभावित करने वाले असली मुद्दे उठाए और उनके समाधानों पर बात की, वहीं मोदी जी लगातार महत्वहीन मुद्दों पर बोले जा रहे हैं.’ गांधी ने मोदी पर विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं देने का भी आरोप लगाया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*